11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में सरकारी स्कूल करेंगे प्राइवेट स्कूल की बराबरी, आयोजित होगा तरंग-मेधा उत्सव, जाने क्या होगा खास

बिहार के बेतिया के 2652 प्रारंभिक स्कूलों में एक से 24 सितंबर तक तरंग-मेधा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. उत्सव में स्कूल स्तर से लेकर प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण में सांस्कृतिक व अकादमिक और द्वितीय चरण में खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

जिलाभर के सरकारी प्रारंभिक स्कूल के विद्यार्थियों के बीच दो चरणों में तरंग मेधा उत्सव का आयोजन होगा. यह प्रतियोगिता एक से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी. इसके तहत स्कूल स्तर से लेकर प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी. तरंग प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग विधाओं में बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगी.इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक असंगा चुबा आओ ने पश्चिम चंपारण समेत जिलों को निर्देशित किया है.

दो चरणों में आयोजित होगा प्रतियोगिता

परियोजना निदेशक ने अपने संबंधित पत्र के माध्यम से कहा है कि तरंग प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत प्रथम चरण में सांस्कृतिक और अकादमिक तथा द्वितीय चरण में खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी. प्रथम चरण में सांस्कृतिक और अकादमिक प्रतियोगिताएं स्कूल स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक होंगी. स्कूल स्तर पर छह विधाओं पेंटिंग, सामान्य ज्ञान, क्विज क्रॉसवर्ड, निबंध, आशु भाषण तथा स्पेलबी प्रतियोगिता होगी. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी दो कैटिगरीब जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर वर्ग कक्षा नौवीं से 12वीं में आयोजित होंगी. प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. स्कूल जूनियर तथा सीनियर से सात प्रतिभागियों को चुना जाएगा.

14 प्रतिभागी प्रखंड जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में लेंगे भाग

आयोजन में जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग से 14 प्रतिभागी प्रखंड जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. निदेशक ने निर्देश दिया है कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर प्रमंडल स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर विभाग की ओर से राशि आवंटित की गई है. सभी के लिए अलग-अलग राशि है. इस राशि को बच्चों के नाश्ता-पानी से लेकर अन्य सामग्री पर खर्च किया जाना है.समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि परियोजना निदेशक के पत्र के आलोक सभी बीइओ और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जा रहा है कि अचूक रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें