20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सड़क के किनारे के दुकानदारों को शाम तक हटाने का निर्देश

सावन मास की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम व कांवरियों की लगने वाली अत्यधिक भीड़ को लेकर शनिवार को विधि-व्यवस्था को लेकर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया.

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल इलाके का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झमटिया धाम गंगा घाट पर सावन मास की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम व कांवरियों की लगने वाली अत्यधिक भीड़ को लेकर शनिवार को विधि-व्यवस्था को लेकर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज, अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम, थानाध्यक्ष विवेक भारती को सावन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होने कहा कि झमटिया धाम गंगा घाट से लेकर एनएच 28 तक जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित सभी दुकानदारों को शाम तक सड़क से हटाने का निर्देश दिया गया है, ताकि दुर दराज से आने वाले कांवरिया भक्तों को आने जाने में कोई परेशानी न हो. साथ ही झमटिया गंगा घाट पर बांस बल्ले से मजबूत वैरिकैटींग लगाया जाय. झमटिया गंगा घाट के आस पास लाइट की बेहतर व्यवस्था किया जाय. वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग किया गया. जिससे जगह जगह पुलिस बल तैनात कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा दिया जा सके. झमटिया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैराक व गोताखोर की व्यवस्था के साथ साथ नाव से पानी में घेराबंदी की जाय जिससे कांवरियों को स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि झमटिया गंगा घाट के अलावे एनएच 28 पर पुलिस बल को तैनात किया जाय साथ ही बड़ी वाहन को तेघड़ा व दलसिंहसराय से समीप बेगूसराय व समस्तीपुर बोर्डर पर ही रोक दिया जाय. वही दुर दराज से विभिन्न वाहनों से आने वाले कांवरियों को टोल प्लाजा के निकट ही रोकर वहां से झमटिया गंगा घाट के लिए पैदल प्रस्थान करने के लिए प्रेरित किया जाय. उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालुओं मल्लिक ढ़ाला के रास्ते झमटिया गंगा घाट पहुंचेंगे और झमटिया ढ़ालना के रास्ते स्नान कर बाहर निकलेंगे. जिससे भीड़ नियंत्रण रहेगा. मौके पर सावन महोत्सव के संयोजक प्रभाकर कुमार राय, डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, अविनाश यादव,टिंकू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें