14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पैरों से दिव्यांग मूलो ने अपने हिस्से का राशन जरूरतमंदों को सौंपा

बेगूसराय : शहर के सुह्वदनगर नगर निवासी मूलो कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है. दोनों पैरों से दिव्यांग मूलो कुमार को मिले अपने हिस्से के राशन को उसने दूसरे व्यक्ति को यह कहते ही दे दिया कि आप इसके पहले हकदार हैं. इस संबंध में नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने […]

बेगूसराय : शहर के सुह्वदनगर नगर निवासी मूलो कुमार ने मानवता की मिसाल पेश की है. दोनों पैरों से दिव्यांग मूलो कुमार को मिले अपने हिस्से के राशन को उसने दूसरे व्यक्ति को यह कहते ही दे दिया कि आप इसके पहले हकदार हैं. इस संबंध में नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने बताया कि मूलो कुमार ने ही करीब 100 जरूरतमंद लोगों का लिस्ट तैयार कर राशन वितरण करने को कहा था.

जब 100 लोगों को कच्चा राशन देने के बाद मूलो कुमार को भी राशन देने की बारी आयी तो उसने कच्चा राशन लेने से मना कर दिया. इस पर लोग राशन नहीं लेने का कारण पूछने लगे. जवाब में उसने कहा कि इस राशन की जरूरत मुझसे ज्यादा अन्य किसी लोगों की है. डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने मूलो कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है जो आगे बढ़कर खुद से ज्यादा जरूरतमंद की सेवा कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें