21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा रेलवे से सिर्फ दो जून की रोटी मांग रहा है

प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी बरौनी (नगर) : डीजल लोकोमोटिव शेड,गढ़हरा में युवाओं की सहभागिता की मांग को लेकर युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर रेल प्रशासन के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मांगों […]

प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी
बरौनी (नगर) : डीजल लोकोमोटिव शेड,गढ़हरा में युवाओं की सहभागिता की मांग को लेकर युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर रेल प्रशासन के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मांगों के लिए अब कोई समझौता नहीं होगा. युवाओं ने इस बार आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. युवाओं ने विगत 22 वर्षों से शेड के निर्माण को लेकर संघर्ष किया है.आज अपने अधिकार रोजगार,दो जून की रोटी के लिये अपनी भागीदारी की मांग कर रहा है. बाहरी लोगों को काम और स्थानीय युवाओं की उपेक्षा बरदाश्त नहीं की जायेगी.
विदित हो कि गढ़हरा में रेल की खाली जमीन पर युवा विकास मोरचा के युवाओं को लंबे संघर्ष के बाद डीजल लोकोमोटिव शेड रूपी विकास का पहिया दौड़ाने में सफलता तो मिली लेकिन क्षेत्र के युवाओं की सहभागिता को लेकर रेल प्रशासन का सौतेला व्यवहार युवाओं को आक्रोशित करने लगा है. डीजल लोकोमोटिव शेड बनकर तैयार है और विद्युत इंजन शेड के निर्माण की संभावना को लेकर बेरोजगार युवाओं के हाथ को काम की दरकार है.
युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा विगत 15 अप्रैल को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गयी थी. तीन दिनों की भूख हड़ताल के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और पंद्रह दिनों के भीतर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का लिखित आश्वासन देने के बाद वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ने अनशन समाप्त कराया था. मोरचा की मांगों के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं होने और रेल प्रशासन द्वारा वादाखिलाफी के कारण युवाओं में आक्रोश है. इस अवसर पर जिला पार्षद सिकंदर अली,दीपक कुमार पप्पु, अमरजीत कुमार, विजय कुमार, बबलू सिंह, बैद्यनाथ राम, देवानंद राम सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे.
बोले, आरपीएफ अधिकारी :मौके पर उपस्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने कहा कि सूचना के अभाव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सामान जब्त किया गया. लोकतांत्रिक ढंग से किये जा रहे कार्यक्रम से हमें कोई आपत्ति नहीं है. हम हरसंभव सहयोग को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए लोकल थाना,जीआरपी तथा जिले के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.
अनशनकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धूप,गरमी व आंधी-बरसात को देखते हुए अनशन स्थल पर टेंट के लिये रखे बांस-बल्ले को आइओडब्ल्यू कमलेश कुमार की शह पर आरपीएफ गढ़हरा ने बलपूर्वक जब्त कर लिया. जिसके कारण चिलचिलाती धूप में ही हमें बैठने को मजबूर होना पड़ा. उन्होनें आशंका जताते हुए कहा कि आरपीएफ द्वारा अनशन के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
उन्होनें कहा कि इसके पहले भी तत्कालीन आरपीएफ अधिकारी द्वारा 15 अप्रैल के कार्यक्रम के दौरान गाली-गलौज व प्रताड़ित किया गया था. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री ,बेगूसराय के जिला पदाधिकारी, एसपी और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि यदि हमें प्रताड़ित किया तो अनशन के दौरान आत्मदाह करने को मजबूर हो जाऊंगा. जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें