Advertisement
रिजल्ट जानने के लिए साइबर कैफे में उमड़ी भीड़
बेगूसराय(नगर) : मंगलवार को प्रकाशित होने वाले इंटर साइंस के रिजल्ट को लेकर पूरे दिन शहर में गहमागहमी बनी रही. शहर से लेकर गांव तक छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बीच उत्सुकता देखी गयी. नेट पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गयी. शहर के कई जगहों पर रिजल्ट की जानकारी के लिए […]
बेगूसराय(नगर) : मंगलवार को प्रकाशित होने वाले इंटर साइंस के रिजल्ट को लेकर पूरे दिन शहर में गहमागहमी बनी रही. शहर से लेकर गांव तक छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बीच उत्सुकता देखी गयी.
नेट पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गयी. शहर के कई जगहों पर रिजल्ट की जानकारी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इसी का नतीजा हुआ कि छात्र-छात्राओं का जत्था रिजल्ट की जानकारी के लिए उमड़ पड़ा. दिन के 12 बजे के लगभग जैसे ही नेट पर परीक्षा परिणाम आया कि छात्र-छात्रा उत्सुकता के साथ रिजल्ट देखने में जुट गये. इस बार के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर पूर्व से ही भय का वातावरण बना हुआ था. कड़ाई के साथ इस बार इंटर की परीक्षा आयोजित होने के बाद से ही यह चर्चा हो रही थी कि इस बार का रिजल्ट कैसा होगा. बताया जाता है कि लंबे अरसे के बाद इस बार का रिजल्ट में पास परीक्षार्थियों की संख्या कम रही. रिजल्ट देखने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का नजारा बना रहा. जिन परीक्षार्थियों के रिजल्ट बेहतर हो रहे थे उनमें खुशी देखी जा रही थी. वहीं जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम खराब आ रहा था वो काफी निराश होकर वापस घर लौटते देखे गये. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इंटर रिजल्ट की पूरे दिन चर्चा होती रही. कोई मूल्यांकन में दोष तो कोई कड़ाई के साथ परीक्षा के कारण रिजल्ट का खराब होना बता रहे थे.
पिछले कई वर्षो से शहर के कुछ कॉलेजों में बिहार टॉपर के साथ-साथ टॉप टेन में स्थान बनाकर बेगूसराय को सुर्खियों में बना कर रखा था. इस बार लोगों की निगाहें बनी हुई थी कि इस बार कैसा होगा इन कॉलेजों का रिजल्ट़ इन कॉलेजों में एक मात्र एमआरजेडी कॉलेज ने इस विषम परिस्थिति में भी अपना दबदबा बनाये रख कर इस बात को साबित कर दिया कि परीक्षा कितनी भी कड़ाई के साथ हो एमआरजेडी के छात्र-छात्रा बेहतर स्थान हासिल कर ही दम लेंगे. इंटर परीक्षा परिणाम आने के बाद शहर के काली मंदिर, कर्पूरी स्थान,नौलखा मंदिर ,जयमंगलागढ़ समेत अन्य धार्मिक स्थानों में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गयी.
मैट्रिक व इंटर पास शिक्षकों से मूल्यांकन कराने के चलते हुआ कमजोर रिजल्ट: डॉ सुरेश :बेगूसराय. मैट्रिक पास व इंटर पास शिक्षकों से जिसने कभी भी इंटर कक्षा के अध्यापन करने का काम नहीं किया. वैसे लोगों से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराना कमजोर रिजल्ट होने का कारण है.
उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय ने इंटर रिजल्ट के प्रकाशन के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही. डॉ राय ने कहा कि यदि इंटर कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों से सरकार उस समय वार्ता कर कॉपी का मूल्यांकन कराया होता तो आज यह परिस्थिति सामने नहीं आती और इतने बड़े संख्या में छात्रों का भविष्य अंधकार में नहीं होता.
इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम ने खोल दी बिहार शिक्षा का पोल: वीरेश :बेगूसराय. भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि आज जो इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ है उसमें मात्र 30 से 35 प्रतिशत ही छात्र पास हुए हैं.
शेष छात्र फेल कर गये. इस रिजल्ट से बिहार सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल चुकी है .श्री वीरेश ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है .पूरी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है .श्री वीरेश ने कहा कि इंटरमीडिएट के रिजल्ट के प्रकाशन होने के बाद आज पूरे बिहार के शिक्षा जगत बदनाम हुई है.
इस घटिया रिजल्ट के जिम्मेवार बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को अविलंब मंत्रिमंडल से बरखास्त करें और इस इंटरमीडिएट का रिजल्ट जो प्रकाशित की गयी है इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement