27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो गुटों के बीच झड़प,पांच लोग घायल

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रजौर पंचायत अंतर्गत सकरा गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर झड़प में दोनों गुट से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं इस मामले को ले दोनों तरफ से चार-चार नामजद अभियुक्त के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार सकरा निवासी शीतल […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रजौर पंचायत अंतर्गत सकरा गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर झड़प में दोनों गुट से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं इस मामले को ले दोनों तरफ से चार-चार नामजद अभियुक्त के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार सकरा निवासी शीतल यादव बनाम बबलू यादव के बीच जमीन विवाद को ले दोनों पक्षों के लोग मारपीट पर उतर गये. जिस दौरान एक पक्ष के बबलू यादव, बमबम यादव, मदन यादव, राजेश यादव, रंजना देवी घायल हुई थी.

जिसे पीएचसी गढ़पुरा में प्राथमिक उपचार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शर्मानंद यादव ने बताया कि जमीन विवाद की सूचना मिलने के बाद गढ़पुरा थाना से पुलिस अवर निरीक्षक माधेश्वर पाठक को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया जहां स्थिति का जायजा लेते हुए मामले मे तत्काल शांति व्यवस्था कायम किया गया है.

उक्त मामले में एक पक्ष के बबलू यादव के तरफ से चार लोगों को नामजद कराया गया है. जिसमें अवधेश यादव, मंजु देवी, सुखदेव यादव तथा शीतल यादव पर तो दूसरी ओर बबलू यादव की तरफ से भी राजेश यादव, बमबम यादव, मदन यादव तथा रंजना देवी को नामजद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें