29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया व बाघी की टीमें जीती

आयोजन. चौथा लीग मैच पूर्णिया बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया पांचवां लीग मैच खगड़िया बनाम सुरानंदपुर बाघी के बीच खेला गया पूर्णिया के देव सिंह को मैन ऑफ द मैच का मिला पुरस्कार बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के बाघी वार्ड 25 में आयोजित श्री-श्री 108 मौनी बाबा स्मृति राज्य स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट […]

आयोजन. चौथा लीग मैच पूर्णिया बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया

पांचवां लीग मैच खगड़िया बनाम सुरानंदपुर बाघी के बीच खेला गया
पूर्णिया के देव सिंह को मैन ऑफ द मैच का मिला पुरस्कार
बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के बाघी वार्ड 25 में आयोजित श्री-श्री 108 मौनी बाबा स्मृति राज्य स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 के तहत मंगलवार की रात चौथे और पांचवें लीग मैच खेले गये. मौसम खराब रहने के कारण खेल विलंब से आरंभ हुआ. इस कारण 16 ओवरों की जगह 12 ओवरों का मैच खेला गया. चौथा लीग मैच पूर्णिया बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया. इसमें समस्तीपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेटों के नुकसान पर 100 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पूर्णिया की टीम 10.2 ओवरों में मात्र दो विकेटों के नुकसान पर 103 रन बनाकर सात आठ विकेटों से शानदार जीत दर्ज की.
इसके साथ ही पूर्णिया की टीम सुपर-08 में अपनी जगह पक्की कर ली. पूर्णिया की ओर से 36 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर 70 रन बनाने वाले देव सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं पांचवां लीग मैच खगड़िया बनाम सुरानंदपुर बाघी के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम 12 ओवरों में चार विकेट गंवाने के बाद 86 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी बाघी की टीम 10.2 ओवरों में दो विकेटों के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. बाघी की ओर से 22 रन व दो महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले बिट्टू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. एंपायर मनीष और निकेत थे.
स्कोरर की भूमिका कुमार मनीष व तेंदुलकर ने निभायी. कमेंट्री टीपू कुमार कर रहे थे. इससे पूर्व इस मैच का उद्घाटन निगम पार्षद उदय सिंह व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अतिथियों ने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता है. हार से सबक लेने की प्रेरणा मिलती है. ऐसी प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा मजबूत होता है. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव बिट्टू कुमार, अरुण कुमार, दिवाकर, मेहरू, मनीष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें