27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या से परिजनों में मचा कोहराम

पासीखाना के समीप अपराधियों ने हेमचंद्र की कर दी हत्या हेमचंद्र ट्रैक्टर से खेत जुताई का काम करवा रहे थे बलिया : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी में रविवार की दोपहर हथियार बंद अपराधियों ने लोजपा नेता की हत्या कर एक बार फिर […]

पासीखाना के समीप अपराधियों ने हेमचंद्र की कर दी हत्या

हेमचंद्र ट्रैक्टर से खेत जुताई का काम करवा रहे थे
बलिया : जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी में रविवार की दोपहर हथियार बंद अपराधियों ने लोजपा नेता की हत्या कर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. बताया जाता है कि हेमचंद्र पासवान पीरनगर पासीखाना के समीप अपने ट्रैक्टर से चालक द्वारा खेत जोतवा रहे थे. धूप अधिक होने के कारण खेत के समीप लगे पेड़ के नीचे बैठे हुए ऐ. तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पहुंच कर अंधा-धुंध फायरिंग शुरू कर दी.
जिससे पांच गोली हेमचंद्र के शरीर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. समीप ही खेत जोत रहे ट्रैक्टर चालक ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल हेमचंद्र को इलाज के लिये बेगूसराय ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर सिसौनी गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
जिले में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ :आये दिन जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटना को लेकर एक बार फिर लोगों में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है. रविवार को दिन-दहाड़े डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी-पीरनगर स्थित पासीखाना के समीप हेमचंद्र पासवान की बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या से लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो चुकी है. वहीं डंडारी थाने का एक मात्र गांव सिसौनी बुढी गंडक के उत्तरी-पश्चिमी छोर पर होने के कारण प्रशासन को भी अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है.
हर बिंदु पर जांच कर रही है पुलिस
हेमचंद्र पासवान की गोली मार हत्या किये जाने की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस लगातार गांव में जाकर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि मृतक को जिस समय गोली मारी गयी थी वह पेड़ के नीचे बैठ कर ट्रैक्टर से ड्राइवर के द्वारा खेत जुतवा रहा था. तभी दो की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को चार गोली सीना में एवं एक गोली जांघ में लगी थी. हत्या के कारणों के बारे में बताया जाता है कि मृतक का गांव के ही एक अपराधी से पूर्व से रंजिश चल रही थी. इस हत्या से एक तरफ जहां गांव में सन्नाटा छाया हुआ है वहीं परिजनों में कोहराम मचा है. बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र हैं. जिनमें से बड़ा पुत्र राजा पासवान विकलांग है. परिवार में मृतक ही एक मात्र सदस्य थे जिनके सहारे परिवार का भरण पोषण होता था. इस हत्या के संबंध में मृतक के भाई विकास पासवान ने बताया कि गांव के ही रामचंद्र शर्मा के पुत्र मिथुन शर्मा द्वारा विगत एक सप्ताह से हत्या की धमकी दी जा रही थी. वहीं पुलिस घटना के चश्मदीद ट्रैक्टर ड्राइवर को पूछताछ के लिये थाना ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें