Advertisement
बड़े लोग परहेज से मरते हैं, गरीब …
कविता के माध्यम से कवियों ने किया जोरदार प्रहार बेगूसराय : देश के विभिन्न राज्यों से आये राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय हास्य-व्यंग्य कवियों की कविता से निकलते रंगारंग हास्य व व्यंग्य की बौछार से देर रात तक श्रोता लोग सरावोर होते रहे. बीच-बीच में लगातार हंसी के ठहाके और फुलझड़ियां छूटती रहीं. कविता पाठ के क्रम […]
कविता के माध्यम से कवियों ने किया जोरदार प्रहार
बेगूसराय : देश के विभिन्न राज्यों से आये राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय हास्य-व्यंग्य कवियों की कविता से निकलते रंगारंग हास्य व व्यंग्य की बौछार से देर रात तक श्रोता लोग सरावोर होते रहे. बीच-बीच में लगातार हंसी के ठहाके और फुलझड़ियां छूटती रहीं.
कविता पाठ के क्रम में जयपुर के राजस्थान से आये कवि अशोक चारण ने सेना व तिरंगा दोनों को समर्पित गीत सुनाते हुए कहा कि ये जहरीला घूंट कसम से हंस करके पी जाऊंगा, मेरी लाश को मिले तिरंगा, तो मर कर भी जी जाऊंगा सुनकर लोग भाव विह्वल हो उठे. मुंबई से आये हास्य व्यंग्य कवि व टीवी कलाकार दिनेश बावरा ने डायबिटीज पर कविता सुनाते हुए कहा कि क्या फर्क पड़ता है सेठ जी, बेटी हो या बीमारी,फर्क इतना है कि बीमारी में बड़े लोग परहेज से मरते हैं और बेटी होने पर हम गरीब लोग दहेज से मरते हैं. दिल्ली से आयी युवा कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने सरस्वती वंदना की. उसके बाद गीत सुनाया कि सांस आती रही सांस जाती रही, मैं तुझे अपने गीत में गुनगुनाती रही. गीत सुनकर श्रोता मुग्ध हो गये.
कविता पाठ के बीच छूट रहे हंसी-ठहाकों के बीच ही सतना मध्य प्रदेश से आये हास्य-व्यंग्य कवि अशोक सुंदरानी ने कहा कि जो लोग मनहूस होते हैं, उनकी जिंदगी में प्यार का तराना नहीं होता, प्यार का तराना नहीं होता, तो जिंदगी में कोइ फंसाना नहीं होता, भारत माता की जय वही लोग नहीं बोलते हैं, जिनके खुद के मां-बाप का ठिकाना नहीं होता. वहीं बाराबंकी यूपी से आये हास्य-व्यंग्य के कवि विकास बौखल ने कविता सुनाते हुए कहा कि इस महंगाई में कन्हैया यदि आये कहीं,सच कहता हूं रोटी दाल मार डालेगी, दो-दो सिम वाले मोबाइल हैं गोपियों के हाथ, पूरी-पूरी रात मिस कॉल मार डालेंगी. सुनकर लोग हंसी और ठहाकाें से लोट-पोट होते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement