बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव में मंगलवार की रात में ससुराल वालों ने दहेज की खातिर लगभग बीस वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव को रहस्यमय तरीके से गायब कर दिया.मृत महिला के परिजनों की शिकायत पर ससुरालवालों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में दहेज हत्या व शव गायब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.तेघड़ा थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि हथिदह निवासी प्रसिद्धी सिंह की भतीजी अंजली कुमारी की
शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पिढ़ौली निवासी संतोष कुमार के साथ हुई थी.शादी के बाद ससुरालवाले दहेज की खातिर प्राय: विवाहिता के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते रहता था.एक महीने पूर्व ही विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया था.घर में लड़की का जन्म होने से पारिवारिक कलह और बढ़ गया.लड़की के परिजनों ने ससुरालवालों पर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है.विवाहिता की एक माह की मासूम बालिका का भी कुछ पता नहीं चल सका है.इस मामले में विवाहिता के पति संतोष कुमार, सास-ससुर सहित कुल तीन लोगों को नामजद किया गया है.घटना के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगाकर फरार हो गये.