बछवाड़ा : बछवाड़ा थाना के गोधना पंचायत अंतर्गत दरगहपुर और झरिया चौक के बीच में एनएच 28 पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क पार करने के दौरान एक महिला की तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी. महिला ट्रक के पिछले चक्के में फंस गयी थी जिससे ट्रक ने उसे करीब तीन सौ मीटर तक घसीट कर दरगहपुर चौक से झरिया चौक के करीब तक ले आया. उक्त महिला की पहचान गोधना पंचायत के दरगहपुर गांव निवासी मोहन कुंवर की 28 वर्षीय कुमकुम देवी के रूप में की गयी.
घटना के बाद आकोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दी .जिससे सड़क पर दोनों ओर करीब बीस किलोमीटर लंबी कतार लग गयी. पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुँचने से नाराज लोगों ने हंगामा भी किया एवं जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग करने लगे. करीब पांच घंटे बाद एसआइ वजीर खान, एएसआइ मिथिलेश तिवारी, शशिकांत झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर, जिला परिषद प्रतिनिधि राजकुमार सहनी आदि लोगों ने मुआवजे के आश्वासन पर शव को घटनास्थल से हटाकर जाम को खत्म करवाया.