18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां पूछ रही थी, क्यों रो रहे लोग

दुस्साहस . अपरािधयों ने कर दी मुिखया के देवर की हत्या घटना के विरोध में आक्रोिशत लोगों ने जाम की सड़क बखरी : रविवार को उपप्रमुख अमित कुमार देव के चाचा एवं पंचायत की मुखिया सीमा देवी के देवर समीर देव की हत्या की सूचना मिलते ही परिहारा पंचायत के लोग भारी संख्या मे घटनास्थल […]

दुस्साहस . अपरािधयों ने कर दी मुिखया के देवर की हत्या

घटना के विरोध में आक्रोिशत लोगों ने जाम की सड़क
बखरी : रविवार को उपप्रमुख अमित कुमार देव के चाचा एवं पंचायत की मुखिया सीमा देवी के देवर समीर देव की हत्या की सूचना मिलते ही परिहारा पंचायत के लोग भारी संख्या मे घटनास्थल पर पहुंच गये. समीर देव के मंझले भाई सुनील कुमार देव ने बताया कि समीर चार भाईयों में सबसे छोटा भाई था.जिसका गांव में किसी से कोई लेना-देना नहीं रहता था. वह बहुत ही शांत स्वभाव का था .जब रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हत्या की जानकारी मिली तो हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मेरे भाई की हत्या कर दी गयी है.
लेकिन जब परिहारा सांखू डेरा के समीप पहुंचा तो हजारों लोगों की भीड़ को देखकर समझ गया कि मेरे छोटे भाई को अपराधियों ने हमसे छीन लिया है. वहीं लोगों ने बताया कि समीर देव को तीन पुत्री है,
जिसमेंं आठ वर्षीया खुशी कुमारी,पांच वर्षीया कांची कुमारी,तीन वर्षीया मीठी कुमारी एवं उनकी पत्नी बेबी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. समीर देव की 80 वर्षीया मां को यह नहीं मालूम चल रहा था कि इतना लोग क्यों रो रहे हैं. वे बार-बार लोगों से पूछ रही थी कि क्या हो गया है. वहीं उनके बड़े भाई भाजपा नेता सह अधिवक्ता अनिल देव अपने छोटे भाई समीर देव की लाश को बार-बार आला लगाकर उसकी धड़कन देख रहे थे और जोर जोर से रो रहे थे.घटना स्थल पर हर कोई इस घटना की निंदा कर रहे थे.
मौके पर पहुंचे नेता ने प्रशासन पर लगाया आरोप :प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नेता घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि बखरी थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बखरी पुलिस निकम्मा साबित हो रही है. क्षेत्र में प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामानंद राम ने कहा कि आपराधिक मामले में बखरी की हालत काफी गंभीर हो गयी है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे घाघरा पंचायत के मुखिया सह सीपीआइ नेता सूर्यकांत पासवान ने बताया कि बखरी अनुमंडल मुख्यालय से पदस्थापित डीएसपी हमेशा मुख्यालय छोड़ कर गायब रहते हैं. किसी भी बड़ी घटना होने के बाद बखरी पहुंचते हैं. मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री पवन कुमार सिंह, जिला मंत्री सरोजनी भारती, नगर महामंत्री अमरनाथ पाठक ने पुलिसिया तंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि देव के परिजनों द्वारा सुरक्षा को लेकर कई बार चिंता जतायी गयी लेकिन पुलिस पदाधिकारी उसे नजर अंदाज करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें