11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक झलक पाने के लिए बेताब रहे लोग

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन के बेगूसराय आगमन को लेकर लोगों में पिछले कई दिनों से उत्साह का वातावरण बना हुआ था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने भाई अशोक मोदी व भतीजा संदीप मोदी के साथ गुजरात से पटना पहुंच कर बेगूसराय के लिए रवाना हुईं. पटना से बेगूसराय के […]

बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन के बेगूसराय आगमन को लेकर लोगों में पिछले कई दिनों से उत्साह का वातावरण बना हुआ था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने भाई अशोक मोदी व भतीजा संदीप मोदी के साथ गुजरात से पटना पहुंच कर बेगूसराय के लिए रवाना हुईं. पटना से बेगूसराय के लिए प्रस्थान करने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते रहे.

शनिवार की रात 9.30 बजे जशोदा बेन का काफिला पहुंचा सर्किट हाउस : ऐसे तो जशोदा बेन के आगमन को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी. शाम पांच बजे के बाद लोगों का सर्किट हाउस पहुंचना शुरू हो गया था. किसी के हाथ में फूल का माला तो किसी के हाथ में आरती उतारने के लिए पीतल की सजी थाल माहौल को खुशनुमा बनाये हुए था. रात्रि 9 बज कर 30 मिनट पर जशोदा बेन का काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया. सर्किट हाउस आते ही भामा शाह जयंती समारोह के पदाधिकारी समेत अन्य लोग जशोदा बेन का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनकी आरती भी उतारी गयी.
उनके मुंह से बार-बार यही निकल रहा था थैंक्यू बेगूसराय.सर्किट हाउस में स्वागत करने के बाद जशोदा बेन सीधे अपने कमरे में चली गयीं और वहां कुछ देर तक भगवान की सेवा में लीन रही.
पुलिस छाबनी में तबदील रहा सर्किट हाउस का प्रांगण : जशोदा बेन के बेगूसराय आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. हर कोई नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन को नजदीक से देखना चाह रहे थे. सुरक्षा कारणों से जशोदा बेन से लोगों को बारी-बारी से मिलाया गया.
सदर डीएसपी राजेश कुमार खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सर्किट हाउस पर कड़ी नजर रखे हुए थे. सिर्फ भामा शाह जयंती समारोह के पदाधिकारियों को जशोदा बेन से मिलने दिया जा रहा था. रात्रि में विश्राम करने के दौरान जशोदा बेन ने 23 अप्रैल की सुबह में किसी बाबा भोला के मंदिर में पूजा करने की इच्छा प्रकट की.
जशोदा बेन के आगमन को लेकर की गयी थी भव्य स्वागत समारोह की तैयारी : भामा शाह जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोद बेन भाग लेंगी. इसको लेकर शहर में भव्य स्वागत समारोह की तैयारी की गयी थी.जीरोमाइल से लेकर गांधी स्टेडियम को पूरे होर्डिंग्स व बैनर से पाट दिया गया था.
जगह-जगह जशोदा बेन के आगमन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा था.सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सिर पर भामा शाह चित्र का टोपी लगाये हुए गांधी स्टेडियम पहुंच रहे थे. दिन के 10 बजे तक गांधी स्टेडियम में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जशोदा बेन के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
जशोदा बेन को बेगूसराय तक लाने व भामा शााह जयंती को सफल बनाने में मायाराम साहु ,रामचरित्र साहु,लक्ष्मी साहु, राजेंद्र कुमार राजा,कृष्ण कुमार गुप्ता,शंभु साह जैसे लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें