27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रहित सबसे अहम

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन दिवसीय बैठक हर्ष गार्डेन में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में बिहार में प्रखर छात्र आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीतियों का परदाफाश करने पर बल दिया. प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि अखिल […]

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तीन दिवसीय बैठक हर्ष गार्डेन में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में बिहार में प्रखर छात्र आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीतियों का परदाफाश करने पर बल दिया. प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का बेगूसराय पहुंचना प्रारंभ हो गया है.
हर्ष गार्डेन में आयोजित बैठक के प्रथम दिन बिहार की बदहाल शैक्षणिक स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा हुई. खासकर नीतीश कुमार के शासन में प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार, महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में व्याप्त अराजकता, छात्र संघ चुनाव, एससी व एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में बड़े पैमाने पर कटौती, वोट बैंक व तुष्टीकरण के तहत अल्प संख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में भारी वृद्धि ,छात्रों का पलायन बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं का पलायन, जनता की गाढ़ी कमाई से प्रचार पाने की भूख जैसे गंभीर मुद्दे पर विमर्श किया गया.
बैठक के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो कुमार मोती, प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, प्रदेश सह संगठन मंत्री अनिल दूबे, सुग्रीव कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो उमेश कुमार, प्रांत छात्रा जूही कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. व्यवस्था के दृष्टिकोण से 21 विभाग बनाये गये हैं. ताकि पूरे प्रदेश से आये कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी न हो. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बेगूसराय के शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिए अहम भूमिका निभायेगा. इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए आवास विभाग में जितेंद्र कुमार, कार्यक्रम स्थल आजाद, कार्यालय पुरुषोत्तम प्यारे, घनश्याम, अभिषेक, मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार एव मुकेश कुमार को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें