भागलपुर पांच व नालंदा ने तीन अंक प्राप्त किया
Advertisement
अगले माह बनेगी रणजी की टीम
भागलपुर पांच व नालंदा ने तीन अंक प्राप्त किया हेमन ट्रॉफी ए-डिवीजन के मैच में बीसीए के सचिव पहुंचे बरौनी बेगूसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चल रहे बेगूसराय में हेमन ट्रॉफी ए-डिवीजन के मैच में बीसीए के सचिव रविशंकर प्रसाद बरौनी रिफाइनरी के मैदान में पहुंचे. इसके साथ समाजसेवी पंकज सिंह, बीडीसीए के […]
हेमन ट्रॉफी ए-डिवीजन के मैच में बीसीए के सचिव पहुंचे बरौनी
बेगूसराय : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चल रहे बेगूसराय में हेमन ट्रॉफी ए-डिवीजन के मैच में बीसीए के सचिव रविशंकर प्रसाद बरौनी रिफाइनरी के मैदान में पहुंचे. इसके साथ समाजसेवी पंकज सिंह, बीडीसीए के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, श्रमिक नेता ललन कुमार, दरभंगा के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, रणवीर एवं प्रेमरंजन पाठक सहित दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे. खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त प्राप्त करते हुए बीडीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीसीए को एक लंबे अंतराल के बाद पूर्ण मान्यता मिली है. बीसीए प्रथम बार हेमन ट्रॉफी दो दिवसीय मैच हो रहा है.
और इस मैच के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन बिहार रणजी टीम के लिए होगा. इस लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ जमीन उपलब्ध कराती है या 45 सालों के लिए लीज पर लेती है तो बीसीए स्टेडियम बनाने में मदद करेगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट के बाद बीसीसीआइ का राज्य में अधिकृत इकाई बीसीए है. बेगूसराय जिले में बीसीए का अधिकृत इकाई बीडीसीए है.
जिसके अध्यक्ष राजीव कुमार और सचिव संजय कुमार हैं. आज का मैच में नालंदा की टीम ने प्रथम पाली में बढ़त लेकर पांच अंक प्राप्त किया. नालंदा ने कल के 295 रन से आगे खेलते हुए हुए भागलपुर 63 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. भागलपुर की ओर से सुनील यादव 131 गेंद पर 77 रन, वासुकीनाथ 102 गेंद पर 61 रन और विकास यादव ने 30 गेंद पर 21 रन बनाये. इस तरह नालंदा ने पांच विकेट लिये.
नालंदा की ओर से सौरव वर्मा 25 ओवरों में 73 रन देकर पांच विकेट और अरविंद 21 ओवरों में 72 रन देकर पांच विकेट लिये. आज के मैच का आकर्षण अर्णव सिंह के 240 गेंदों में 137 रन रहा. भागलपुर की ओर से भानु तीन विकेट, शेखर आनंद दो विकेट, अरशद और मेजर अजीत सिंह एक-एक विकेट प्राप्त किये. भागलपुर ने तीन अंक हासिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement