महिला फुटबॉल . रोमांचक मुकाबले में ट्राइब्रेकर के माध्यम से हुआ फैसला
Advertisement
मुजफ्फरपुर को हरा सीवान फाइनल में
महिला फुटबॉल . रोमांचक मुकाबले में ट्राइब्रेकर के माध्यम से हुआ फैसला मुजफ्फरपुर टीम की जर्सी नंबर 6 ज्योति कुमारी को मैन ऑफ द मैच का खिताब बेगूसराय(नगर) : गांधी स्टेडियम मैदान में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के दसवें दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच सीवान और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. इस मैच का फैसला […]
मुजफ्फरपुर टीम की जर्सी नंबर 6 ज्योति कुमारी को मैन ऑफ द मैच का खिताब
बेगूसराय(नगर) : गांधी स्टेडियम मैदान में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के दसवें दिन दूसरा सेमीफाइनल मैच सीवान और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. इस मैच का फैसला ट्राइब्रेकर से किया गया. जिसमें सीवान की टीम ने 3-2 मुजफ्फरपुर टीम को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर गयी. खेल के आरंभ होते ही दोनो टीमों के खिलाडि़यों में गोल करने को
लेकर जबरदस्त छीना-झपटी आरंभ हो गयी.
परंतु प्रथम हाफ तक दोनों ही टीमें गोल कर पाने में कामयाब नहीं हुए. और फिर दूसरे हाफ में भी यही स्थिति बनी रही और किस भी टीम के द्वारा गोल निर्धारित समय तक नहीं हो पाया .इसके बाद अतिरिक्त समय देकर खेल आरंभ किया गया फिर भी बगैर गोल के कारण फैसला नहीं हो पाया. इसके बाद ट्राईब्रेकर में सीवान ने 3-2 से मुजफ्फरपुर को पराजित कर दिया . इस तरह से 14 अप्रैल को होने वाले सैयद एजाज हुसैन कप पर कब्जा के लिए फाइनल में एक बार फिर बेतिया और सीवान में भिडंत होगी.
मैच में मुजफ्फरपुर टीम की जर्सी नंबर 6 ज्योति कुमारी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.बताते चलें कि वर्ष 2016 को हुए फाइनल मैच में भी कप के लिए टक्कर इसी दोनों टीम के बीच हुई थी जिसमें बेतिया ने मैच जीतकर कप पर कब्जा किया था. खेल आरंभ होने के पुर्व मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त कंचन कपूर को बीएफए के जिला सचिव मनोज कुमार शर्मा ने खिलाडि़यों से परिचय कराया.
इस अवसर पर अतिथि मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, निर्णायक मंडल के ऑब्जर्वर राजेंद्र प्रसाद यादव, रेफरी रोशन गुप्ता, नीरज कश्यप, अशफाक आलम, सुमित कुमार सुशील आदि मौजूद खेल पूरा होने तक मौजूद रहे. खेल को लेकर गया स्टेडियम में भारी भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement