विरोध . उप श्रमायुक्त कार्यालय का बेगूसराय से मुंगेर स्थानांतरण का िवरोध
Advertisement
मुंगेर नहीं जाने देंगे कार्यालय : सीटू
विरोध . उप श्रमायुक्त कार्यालय का बेगूसराय से मुंगेर स्थानांतरण का िवरोध प्रतिवाद मार्च का किया गया आयोजन बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय से उप श्रमायुक्त कार्यालय को स्थानांतरित किये जाने के विरोध में जिले में जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया गया है. कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी कीमत में बेगूसराय से इस […]
प्रतिवाद मार्च का किया गया आयोजन
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय से उप श्रमायुक्त कार्यालय को स्थानांतरित किये जाने के विरोध में जिले में जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया गया है. कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी कीमत में बेगूसराय से इस कार्यालय को स्थानांतरित होने नहीं दिया जायेगा. बुधवार को कई संगठनों ने उप श्रमायुक्त कार्यालय पर पहुंच कर जोरदार आंदोलन चलाया.
सीटू जिला कमेटी के तत्वावधान में सीटू से जुड़े भारतीय मोबाइल टावर कामगार यूनियन, सौर ऊर्जा चालित लघु लौह मुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा कामगार यूनियन, श्रमजीवी का जत्था उप श्रमायुक्त कार्यालय को मुंगेर स्थानांतरित किये जाने के विरोध में प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया.
प्रतिवाद मार्च बीटी भवन कपस्यिा चौक से एनएच 31 होते हुए सुभाष चौक स्थित उप श्रमायुक्त के कार्यालय के समक्ष प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया. प्रतिवाद मार्च में शामिल सीटू नेता और कार्यकर्ता उप श्रमायुक्त कार्यालय के स्थानांतरण की अधिसूचना वापस लेने, बिहार के एकमात्र औद्योगिक नगरी बेगूसराय जिला श्रमिक औद्योगिक प्रमंडल घोषित करने, उप श्रमायुक्त कार्यालय का स्थानांतरण बेगूसराय की जनता के साथ धोखा है. प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, उदय कुमार, पवन कुमार, निर्भय रंजन, अभिनंदन झा, रंजीत सिंह, विपिन कुमार सिंह आदि कर रहे थे.
उप श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अब और कितने दिन बेगूसराय की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जायेगा. बेगूसराय की औद्योगिक राजधानी घोषित कर आयुक्त का कार्यालय हटाना श्रम जीवी जनता के साथ धोखा है. बेगूसराय की जनता शासक वर्ग की धोखाधड़ी के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूत होगी. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों,
ठेका कंपनियों और औद्योगिक घरानों के श्रम विरोधी कारनामों पर परदा डालने के लिए उपश्रमायुक्त कार्यालय का स्थानांतरण किया जा रहा है. इसके खिलाफ ट्रेड यूनियनों की एकता बना कर जनता संघर्ष करेगी. सभा को अभिनंदन झा, नौजवान सभा नेता नीलमणि द्विवेदी, अजय कुमार यादव, टावर यूनियन नेता राजाराम यादव, अजीत, विपिन कुमार ने संबोधित किया.
प्रतिवाद मार्च कपसिया चौक से निकल कर उपश्रमायुक्त कार्यालय पहुंचा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement