पुलिस छावनी में तब्दील हुआ लोदीडीह
Advertisement
फसल लूट को लेकर फायरिंग, एक जख्मी
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ लोदीडीह बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाने की लोदीडीह पंचायत एक में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच फसल लूट रोकने के विवाद में जम कर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी भी की. इस घटना में दूसरे पक्ष से राजेश सिंह के पुत्र कौशल कुमार (20 […]
बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाने की लोदीडीह पंचायत एक में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच फसल लूट रोकने के विवाद में जम कर रोड़ेबाजी हुई. इस दौरान एक पक्ष ने गोलीबारी भी की. इस घटना में दूसरे पक्ष से राजेश सिंह के पुत्र कौशल कुमार (20 वर्ष) को गोली लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और सिंघौल ओपी प्रभारी ललित कुमार लोदीडीह पहुंचे़ घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. घायल युवक के बयान पर मुफस्सिल थाने में 12 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी अनुसार लोदीडीह निवासी राजेश सिंह के परिजनों ने चार बीघे जमीन वीरपुर थाना क्षेत्र के एतवारी सहनी एवं शेखर सहनी को बटाई पर दिया था. दोनों बटाइदारों ने उस जमीन पर गेहूं की फसल
फसल लूट को लेकर…
थी. गेहूं का फसल पक कर तैयार थी. सोमवार को लोदीडीह निवासी नवीन सिंह, अमरजीत सिंह, राजू सिंह, मनीष सिंह सहित 12 लोग फसल लूटने लगे. बटाइदारों ने इसकी जानकारी जमीन मालिक को दी. जमीन मालिक ने संबंधित थाने को इसकी सूचना दी और खेत पर पहुंच कर फसल लूटने का विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
इसी बीच एक पक्ष ने गोलीबारी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी में राजेश सिंह, नारायण सिंह, अंगद सिंह, पशुपति सिंह सहित कई लोग घायल हो गये. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. घायल युवक को पुलिस की मदद से निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एक सेक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फसल लूट के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले हार्वेस्टर व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement