बेगूसराय : क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आग की लपटों में घर से खलिहान तक धू-धू कर जल रहे हैं. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के राजा डुमरी में अग्निदेव के कुपित होने से छह घर जल कर राख हो गया. इस घटना में यदु पासवान, संतोष पासवान, उमेश पासवान, रामविलास पासवान, जितेंद्र पासवान एवं अमर पासवान के घर में आग लगने से जेवरात
, कपड़ा, बरतन, 25 मन गेंहू एवं दो घरों में रखे 10 एवं तीन हजार नकद जलकर राख हो गया. इस घटना में दो बकरियां भी जलकर मर गयी. एक गंभीर रूप से झुलस गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरी ओर रमजानपुर में मक्का के पौधों के ढ़ेर में आग लग गयी. जिसमें लगभग 25 मन मक्का आग की भेंट चढ़ गया.