17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी की टीम सेमीफाइनल में

टूर्नामेंट. सीतामढ़ी और पटना के बीच हुआ मुकाबला, 2-1 से सीतामढ़ी विजयी बेगूसराय : गांधी स्टेडियम के मैदान में खेले जा रहे राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टुर्नामेंट के आठवें दिन तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सीतामढ़ी और पटना के बीच मुकाबला हुआ. इस रोचक मुकाबले में सीतामढ़ी टीम ने पटना को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल […]

टूर्नामेंट. सीतामढ़ी और पटना के बीच हुआ मुकाबला, 2-1 से सीतामढ़ी विजयी

बेगूसराय : गांधी स्टेडियम के मैदान में खेले जा रहे राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टुर्नामेंट के आठवें दिन तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सीतामढ़ी और पटना के बीच मुकाबला हुआ. इस रोचक मुकाबले में सीतामढ़ी टीम ने पटना को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. खेल आरंभ होते ही 34 वें मिनट पर सीतामढ़ी की ओर से जर्सी नंबर 11 पल्लवी गोस्वामी ने शानदार तरीके से एक गोल दागकर अपनी बढ़त बना ली. यह बढ़त मध्यांतर तक कायम रहा. फिर इसके बाद पटना टीम की ओर से 51वें मिनट पर जर्सी नंबर 10 सुरभी कुमारी ने बड़ी ही फूर्ती से एक गोल ठोक कर पलड़ा बराबर कर लिया
. बताते चलें कि पटना टीम की बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि खेल का फैसला टाइब्रेकर में ही हो पायेगा. पुन: सीतामढ़ी टीम की ओर से 51 वें मिनट पर जर्सी नंबर 14 भारती कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागकर फिर 2–1 से बढ़त बना ली इसके जवाब में खेल समाप्त होने तक पटना की टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली . इस तरह से सीतामढ़ी ने पटना को 2-1 से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस दौरान खेल के निर्णायक मंडल रोशन गुप्ता,नीरज कश्यप,अशफाक आलम,सुमित कुमार सुशील ऑब्जर्वर राजेंद्र प्रसाद यादव मैदान में मौजूद रहे
. खेल के पूर्व मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी को नगर निगम मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी आगवानी में खिलाडि़यों से परिचय कराया. फिर श्री त्रिपाठी के द्वारा फुटबॉल पर किक लगाकर खेल की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर बीएफए के जिला सचिव मनोज कुमार शर्मा, कुमोद किशोर सिन्हा आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट को लेकर खेलप्रेमियों मे जबरदस्त रुचि देखी जा रही है.
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में बेतिया ने कब्जा जमाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें