21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा विकास मोरचा 15 अप्रैल से करेगा अनशन

बीहट : बीहट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व- मध्य रेल के नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड में स्थानीय युवाओं को उपेक्षित करने की साजिश के खिलाफ युवा विकास मोरचा ने संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है.मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अप्रैल से डीजल लोकोमोटिव शेड के मुख्य द्वार पर युवा विकास […]

बीहट : बीहट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व- मध्य रेल के नवनिर्मित डीजल लोकोमोटिव शेड में स्थानीय युवाओं को उपेक्षित करने की साजिश के खिलाफ युवा विकास मोरचा ने संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है.मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अप्रैल से डीजल लोकोमोटिव शेड के मुख्य द्वार पर युवा विकास मोरचा द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा.जिसकी सूचना मुख्यमंत्री,बिहार सरकार के अलावा बेगूसराय के जिलाधिकारी, एसपी,पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक,सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक तथा एचएचपी के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता को दे दी गयी है.

उन्होनें बताया कि गढ़हारा रेलवे यार्ड की बेकार खाली पड़ी 2200 एकड़ जमीन पर भारत का आधुनिक डीजल लोकोमोटिव शेड के निर्माण कार्य में युवा विकास मोरचा अपनी महती भूमिका व जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है.परंतु अब इस क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को भागीदारी देने की बजाय सोची समझी साजिश के तहत उपेक्षित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.हम संघर्ष के बल पर अपना हक लेकर रहेंगे. विदित हो कि करीब 300 एकड़ में बन रहे लोकोमोटिव शेड के निर्माण पर लगभग 125 करोड़ की राशि रेल निगम बोर्ड द्वारा खर्च की जा रही है. जिसका उद्घाटन होना अभी शेष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें