गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के आसिफपुर गढ़हारा में रविवार को मसजिद के समीप ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित तार से निकली चिनगारी से करीब दो बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. लोगों की पहल पर जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन फसल पूरी तरह से बरबाद हो गयी. इस दौरान मो खुशीद आलम के खेत में भी आग लगी. इस खेत की जुताई मो रशीद करता है. समाजसेवी मो सलाहउददीन ने बरौनी
बीडीओ को अगलगी की घटना से अवगत कराया. बीडीओ ओम राजपूत ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.वहीं वार्ड पार्षद शिवजी कुमार, पंपा मेहता,राजकुमार,सत्येंद्र मिश्र ,सुबोध मेहता आदि लोगों ने अगलगी की इस घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया. इधर शिक्षक सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना प्राय: हर वर्ष होती है. इसके बावजूद विद्युत विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी संवेदनहीन बने रहते हैं. अगलगी की इस घटना के बाद पीडि़त किसानों के बीच मायूसी छा गयी है. बताया जाता है कि घटना के बाद घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. तब तक तेज हवा के कारण गेहूं की फसल धू-धू कर जलती रही. इस दौरान छह घंटों से अधिक बारो फीडर गढ़हारा,बारो, प्रेमनगर,कील, राजदेवपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार बिजली गुल रही.