बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के मैदान में बेगूसराय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता मो साकिर के नेतृत्व में रणवीर, प्रेमरंजन पाठक, मो दानिश, अजीत कुमार ने 30 लड़कों का चयन कर जिला सचिव संजय सिंह को सूची सौंपा. इस मौके पर संजय सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों का प्रयास सराहनीय था लेकिन आप में जो 30 सर्वश्रेष्ठ थे वो अभी कैंप में भाग लेंगे. इस 30 में जो 15 सर्वश्रेष्ठ होंगे. उन्हें बीसीए द्वारा आयोजित अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 19 अप्रैल को नालंदा भेजा जायेगा. इस मौके पर संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश,
श्रमिक नेता ललन कुमार,शोभित पासवान, अमरनाथ सिंह समेत अनेक बीडीसीए के कार्यकर्ता मौजूद थे. जिला सचिव संजय सिंह के द्वारा जिन खिलाडि़यों की घोषणा की गयी उसमें बिट्टू कुमार कुरहा, रवि कुमार छोटी बलिया, सत्यम कुमार डुमरी, भोला कुमार, मो जौहर शेख तेघड़ा, दिव्यभानु, निशांत कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार बाघी, दिव्यदीप्त टाउनशिप, हिमांशु कुमार, अनवारू ल, मो सन्नी बरौनी, शुभम राज पिढ़ौली, सूरज कुमार, कमलेश कुमार नौला, कृष्णा गढ़पुरा, प्रिंस ठकुरीचक, सुमित कुमार बलिया, आदित्य कुमार पचंबा,
अंशुमन महना,भाष्कर थर्मल, चैंपियन अमरपुर, आदित्य सोनी विश्वनाथ नगर, कुंदन कुमार मोसादपुर,मो इरशाद आलम खोदाबंदपुर, विश्वजीत कुमार बीहट, विकास कुमार रतौली, शुभम कुमार टाउनशिप एवं आलोक राज तेघड़ा शामिल हैं. इन सभी खिलाडि़यों का सात दिन का कैंप लगा कर 15 खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा.