Advertisement
समारोह आयोजित कर आरपीएफ निरीक्षक को दी गयी विदाई
वक्ताओं ने आरपीएफ निरीक्षक के कार्यों की सराहना की लोगों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गढ़हारा : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गढ़हारा परिसर में आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अध्यक्षता सहायक सुरक्षा आयुक्त बरौनी आइपी यादव ने की. जबकि संचालन केके चौधरी ने किया .बरौनी निरीक्षक सुनील […]
वक्ताओं ने आरपीएफ निरीक्षक के कार्यों की सराहना की
लोगों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
गढ़हारा : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गढ़हारा परिसर में आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अध्यक्षता सहायक सुरक्षा आयुक्त बरौनी आइपी यादव ने की. जबकि संचालन केके चौधरी ने किया .बरौनी निरीक्षक सुनील कुमार पांडे ने कहा कि सुशील कुमार कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी का निर्वहन करते रहे. इनकी मेहनत और लगन से गढ़हारा आरपीएफ पोस्ट परिसर पेड़-पौधों से हरा भरा और स्वच्छता के मामले में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन में अव्वल स्थान पर रहा. निरीक्षक श्री कुमार ने विदाई समारोह के दौरान कहा कि रेल की नौकरी कई जगहों एवं शहरों में किया हूं.
किंतु गढ़हारा में जो प्यार,मोहब्बत और सम्मान सुरक्षा बल के जवानों एवं स्थानीय लोगों द्वारा मिली इसकी कल्पना भी नहीं की थी.उन्होंने कहा कि मुझे पेड़ पौधा लगाने का नशा है. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधा तनाव से मुक्ति दिलाता है. साथ ही सकारात्मक सोच मनुष्य को सफलता की ओर प्रेरित करता है. मौके पर विजय तिवारी,एस एस प्रसाद, शैलेंद्र मिश्रा, सूर्यकांत प्रसाद सिंह, नागेंद्र राय, राम अनुग्रह शर्मा, विजय राय, बीके झा , सुनील साह, मुखिया विनय कुमार सिंह समेत दर्जनों जवान मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने श्री कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement