बेगूसराय(नगर) : निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में संपर्क नाले से सड़क पर बहते गंदे पानी की समस्या व बारिश होने पर जलजमाव की होने वाली समस्या से निबटने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. सोमवार को नगर निगम महापौर उपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त राजीव कुमार श्रीवास्तव व उप महापौर राजीव कुमार ने अपनी निगरानी में व्यापक स्तर पर तैयारी के साथ एनएच 31 के दक्षिण मुख्य नाले की उड़ाही का कार्य आरंभ करवाया.
ज्ञात हो कि निगम क्षेत्र के अधिकांश संपर्क नाले इसी मुख्य नाले से जुड़ी हुई है और मुख्य नाले में गाद कचरे आदि के जमाव के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाने के कारण संपर्क नाले के ऊपर से गंदा जल निकल कर गली सड़कों पर बहने की समस्या खड़ी हो जाती है तो दूसरी और एक-दो दिन की बारिश में भी कई मुहल्लों में जलजमाव का संकट भी खड़ा हो जाता है. यह समस्या निगम क्षेत्र की प्रमुख समस्या है और इस समस्या को दूर रखने की जवाबदेही यदि निगम प्रशासन की है तो वहीं समस्या को दूर रखने में स्थानीय लोगों में इसके प्रति जागरूक होने की भी जरूरत है मुख्य नाले के कुछ खुले ढक्कन के माध्यम से विभिन्न तरह के कचरे मुख्य नाले में गिरा दिये
जाने के कारण भी इस तरह की समस्या पैदा करने में मददगार बन जाती है. नाला उड़ाही के समय निकल रहे गाद और कचरे इस बात की गवाह बन रही थी. इस मौके पर नाले ढक्कन पर अतिक्रमित संसाधनों को भी हटाया गया. इस कार्य में जेसीबी, हाइड्रा ट्रैक्टर सहित कई आधुनिक मशीनों व दर्जनों निगम सफाई कर्मियो को लगाया गया. इस अवसर पर महापौर उपेंद्र सिंह ने बताया कि जितने भी मुख्य नाले का ढकक्न जर्जर हो चुके हैं. उसे हटाकर नया लगाया जायेगा.