तीन सीसीटीवी भी ले गये अपराधी
Advertisement
बाइक शो रूम में लाखों की चोरी कैश काउंटर से पांच लाख ले उड़े अपराधी
तीन सीसीटीवी भी ले गये अपराधी पटना से आयेगी एफएसएल की टीम बखरी : बेखौफ अपराधियों ने रात के अंधेरे में एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी. बीती रात अज्ञात अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के समीप स्थित हीरो बाइक के शोरूम एमके एजेंसी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों […]
पटना से आयेगी एफएसएल की टीम
बखरी : बेखौफ अपराधियों ने रात के अंधेरे में एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी. बीती रात अज्ञात अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के समीप स्थित हीरो बाइक के शोरूम एमके एजेंसी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने कैश काउंटर से करीब पांच लाख से अधिक नकद और करीब तीन लाख रुपये के कीमती सामान चोरी कर ली. शातिर अपराधियों ने सबूत मिटाने के लिए शोरूम के अंदर लगा सीसीटीवी और डीवीआर भी गायब कर दिया. सप्ताह भर के भीतर दो बाइक शो रूमों में चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गयी है.घटना के बाबत मक्खाचक निवासी एमके एजेंसी के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे शो रूम पहुंचे, तो सामान बिखरा पड़ा था. कैश काउंटर टूटा हुआ था.
इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. प्राथमिकी में बताया गया है कि चोरों ने कैश काउंटर से करीब पांच लाख कैश और करीब तीन लाख के पार्ट्स गायब कर दिये.चोरी किये गए सामान में दो लैपटॉप, तीन यूपीएस, तीन सीसीटीवी, दो प्रिंटर, होम थिएटर, मोबाइल आदि शामिल हैं. शोरूम मालिक ने बताया कि बीते शुक्रवार से रविवार तक के बीच हुई बिक्री का पैसा कैश काउंटर में रखा था. बैंक बंद होने के कारण शनिवार को कैश बैंक में जमा नहीं हो सका था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल की गहन पड़ताल की गयी है. मकान का ऊपरी तल्ला निर्माणाधीन है. अपराधी छत पर लगी सेंट्रिंग के रास्ते अंदर दाखिल हुए थे. तफ्तीश में कई सुराग मिले हैं. घटना की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना स्थल से एक टेस्टर और आरी पत्ती भी मिली है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही प्रिया हौंडा शो रूम में भी चोरी की घटना हुई थी. इससे पूर्व अांबेडकर चौक स्थित एसके इलेक्ट्रॉनिक्स में भी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. लेकिन कई महीने बाद भी अब तक इस घटना में शामिल अपराधी गिरफ्त में नहीं आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement