14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में फ्लाइ ओवर के लिए आंदोलन शुरू

सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने की है मांग बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने की मांग तेज हो गयी. विभिन्न छात्र संगठन एवं पार्टियों के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक फ्लाइ ओवर को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है. फ्रेंड्स ऑफ आनंद […]

सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने की है मांग

बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बनाने की मांग तेज हो गयी. विभिन्न छात्र संगठन एवं पार्टियों के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक फ्लाइ ओवर को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है. फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने शहर में फ्लाइ ओवर की मांग के लिए सड़क मार्च निकाला. मार्च पनहांस स्थित पार्टी कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्ग वीर कुंवर सिंह चौक,लोहियानगर,ट्रैफिक चौक,आंबेडकर चौक,कचहरी चौक होते हुए कैंटीन चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
मार्च का नेतृत्व किशन कुमार ने किया. फ्रेंड्स ऑफआनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रीय ने कहा कि फ्लाइ ओवर की जरुरत बेगूसराय सहित अन्य जिले के लोगों को है. शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. रेलवे स्टेशन चौक,बस स्टैंड, सुभाष चौक,हरहर महादेव चौक,कपसिया चौक,ट्रैफिक चौक सहित खतोपुर तक जाम का नजारा दिनभर लगा रहता है.
स्थानीय लोगों को ट्रैफिक चौक से हरहर महादेव चौक तक जाने के लिए घंटो जाम में रहना पड़ता है. श्री क्षत्रीय ने कहा कि फ्लाइ ओवर बन जाने से सड़क दुर्घटनाओं के बहुत कमी आयेगी.पैदल मार्च में अप्पू,प्रियांशु,धनंजय,मोनू,लालू,बिट्टू, सोनू,शुभम,सौरभ,कुंदन,नवीन ,गोविंद ,राहुल,गोलू,केशव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
युवा संघर्ष ने महापौर को दिया मांग पत्र :एनएच 31 सिंघौल से खातोपुर तक फ्लाइ ओवर की मांग को लेकर युवा संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह को मांग पत्र सौंपा था.युवा संघर्ष के नेता सौरभ सिप्पी ने महापौर को मांग पत्र के माध्यम से कहा कि जिले के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाइ ओवर की जरुरत है.
जिला भाजयुमो ने भी उठाया मामला:भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने भी फ्लाइ ओवर बनाने का मुद्दा उठाया है.भाजयुमो के नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा की सिंघौल से खातोपुर तक स्थानीय लोगो को फ्लाइ ओवर की जरुरत है.इस संबंध में बिहार सरकार को पहल करने की जरुरत है.
जाम से मिलेगी निजात
बेगूसराय सहित अन्य जिले के लोगों को फ्लाइ ओवर की सख्त जरुरत है.सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर बन जाने से शहर में जाम की समस्या दूर हो जायेगी. सबसे अधिक जाम की समस्या स्टेशन रोड से लेकर हरहर महादेव तक रहती है.
सौरभ कुमार सिप्पी,युवा संघर्ष
फोरलेन के निर्माण से पूर्व ही शहर में फ्लाइ ओवर के लिए पहल होनी चाहिए थी. यह शहर की सबसे बड़ी समस्या है. इस संबंध में सरकार का भी सदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया है.
रजनीश कुमार,विधान पार्षद
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल से लेकर खातोपुर तक फ्लाइ ओवर के लिए बिहार सरकार के नगर विकास आवास विभाग के मंत्री का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है. जिस तरह से शहर की आबादी बढ़ रही है.उसमें फ्लाइ ओवर अत्यंत ही जरूरी है.
उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर,बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें