Advertisement
समान वेतन के लिए आंदोलन जारी
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने समाहरणालय पर दिया धरना बेगूसराय : शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई बेगूसराय द्वारा राज्य संघ के आह्वान पर समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर जिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने की. जिलाध्यक्ष श्री राय ने […]
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने समाहरणालय पर दिया धरना
बेगूसराय : शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई बेगूसराय द्वारा राज्य संघ के आह्वान पर समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर जिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा शांतिपूर्ण धरना दिया गया.
इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने की. जिलाध्यक्ष श्री राय ने 23 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन में भाग लेने के लिए शिक्षकों से अपील की. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ शिक्षकों से अपील करती है कि अपने हक-हकूक, मान-सम्मान, सेवाशर्त सहित वेतनमान के लिए चट्टानी एकता बनाये रखें.
इन्होंने कहा कि प्रदेश के चार लाख नियोजित शिक्षक सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों से शोषण के शिकार हैं. इन्होंने कहा कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन की मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम लोगों का आंदेालन जारी रहेगा़ मौके पर जिला सचिव वसीउल हक अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार, मीडिया प्रभारी हसमत अली, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कविता कुमारी, विजय कृष्ण, मनीष कुमार, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, अजय अनंत, रामनरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे. सभा के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार से मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया.
बेगूसराय. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा बिहार पटना के आह्वान पर बेगूसराय के तीनों मूल्यांकन केंद्रों यथा जीडी कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज एवं एसके महिला कॉलेज मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने अपनी पांच वर्षों के लंबित अनुदान का भुगतान, समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में मूल्यांकन कार्य का पूर्ण रूपेण बहिष्कार किया एवं केंद्रों के मुख्य द्वार पर धरना दिया.
जीडी कॉलेज केंद्र पर प्रो केदार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रो नवीन कुमार, प्रो अनामिका, प्रो संजय गौतम, प्रो उमाशंकर सिंह ने संबोधित किया. को-आॅपरेटिव कॉलेज पर मोरचा के संयोजक प्रो रामाज्ञा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रो अभय कुमार, प्रो आदित्य कुमार, प्रो पंकज कुमार, प्रो अशोक कुमार प्यासा आदि ने संबोधित किया.
वहीं एसके महिला कॉलेज पर जिला कोषाध्यक्ष प्रो संजय कुमार के नेतृत्व में प्रो एकनाथ पाठक, डॉ रामनंदन, प्रो भोला मिश्र, प्रो कविता कुमारी एवं प्रो रामाज्ञा प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. धरना की अध्यक्षता प्रो विभाकर प्रसाद सिंह ने की. यह जानकारी जिला संयोजक प्रो रामाज्ञा प्रसाद सिंह ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement