कार्यक्रम. मांगों को लेकर कार्यालयों पर घेराबंदी धरना का किया गया आयोजन
Advertisement
श्रमिकों की सरकार कर रही अनदेखी : अंजनी
कार्यक्रम. मांगों को लेकर कार्यालयों पर घेराबंदी धरना का किया गया आयोजन बेगूसराय : सीटू से जुड़े बिहार राज्य आपदा प्रेरक महासंघ एवं बिहार राज्य सौर ऊर्जा चलित लौहमुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन की बेगूसराय जिला इकाई के तत्वावधान में क्रमश: जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के समक्ष घेराबंदी […]
बेगूसराय : सीटू से जुड़े बिहार राज्य आपदा प्रेरक महासंघ एवं बिहार राज्य सौर ऊर्जा चलित लौहमुक्त पेयजलापूर्ति योजना कामगार यूनियन की बेगूसराय जिला इकाई के तत्वावधान में क्रमश: जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के समक्ष घेराबंदी धरना का आयोजन किया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आपदा प्रेरकों द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र झा ने की. जबकि मेम्ब्रान फिल्टर्स कार्यालय एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के कार्यालय के समक्ष आयोजित घेराबंदी कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की. तीनों कार्यालयों में आयोजित घेराबंदी कार्यक्रम को बारी-बारी से संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ठेका की कंपनियों,
कॉरपोरेट घरानों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आगे केंद्र और राज्य की सरकार आत्म समर्पण करते हुए श्रम और श्रमिकों के हितों की बलि चढ़ा दी है. यही वजह है कि विगत दो वर्षों में एक दर्जन से अधिक बार श्रम कानून के उल्लंघन पर रोक लगाने, न्यूनतम मजदूरी कानून लागू करने, ठेका कार्य प्रणाली बंद करने, श्रमिम विरोधी श्रम संशोधनों को वापस लेने की मांग को लेकर श्रम अधीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन व घेराव तथा वार्ता का दौर चलता रहा. मौके पर सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने पदाधिकारियों को अागाह करते हुए कहा कि सीटू विभाग की उदासीनता, लापरवाही तथा निजी कंपनियों की धोखाधड़ी को अब और ज्यादा बरदाश्त नहीं करेगी.
घेराबंदी धरना को नजरअंदाज कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के गाड़ी पर बैठ कर जाने की अवस्था में उग्र होकर आंदोलनकारियों का जत्था सीटू नेता द्वय अंजनी कुमार सिंह एवं सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गाड़ी के नीचे लेटने पर शिष्टमंडल से वार्ता हुई. वार्ता में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड एवं आपदा प्रेरकों की सूची बनाकर पटना भेजने पर परिश्रमिक भुगतान का आश्वासन दिया.
मौके पर आपदा प्रेरक संघ के उमेश मोची, रंजन दास, रूबी कुमारी, किशोर कुमार, नरेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, किशोर कुमार, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement