बरौनी(नगर) : फुलबड़िया थाने के अंतर्गत सोमवार की शाम एक दर्जन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर पेट्रोल पंप से लगभग दो लाख रुपये लूट लिये. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले. जानकारी के अनुसार फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पास जानकी पेट्रोल पंप पर […]
बरौनी(नगर) : फुलबड़िया थाने के अंतर्गत सोमवार की शाम एक दर्जन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर पेट्रोल पंप से लगभग दो लाख रुपये लूट लिये. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले. जानकारी के अनुसार फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पास जानकी पेट्रोल पंप पर करीब एक दर्जन अज्ञात अपराधी हथियार के साथ बाइक से अचानक पहुंचे. इसके बाद पेट्रोल पंप के सभी कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर कैश काउंटर में लूटपाट शुरू कर दी.
बताया जाता है कि दिन भर की बिक्री के जो भी राशि काउंटर में थी,उसे लेकर सभी अपराधी आलापुर की तरफ भाग निकले.अपराधियों ने पंप पर पूर्व से बैठे ट्रक मालिक बमबम कुमार से भी 10 हजार पांच सौ रुपये लूट लिये. घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा डीएसपी वीके सिंह , फुलबड़िया एवं तेघड़ा थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गयी है.
बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इस घटना को लेकर घटना स्थल समेत आस -पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना के आधार पर फुलबड़िया और तेघड़ा की पुलिस आलापुर पासोपुर में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने शंका के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है.वहीं हिरासत में लिये गये लोगों के मोबाइल को खंगालने में भी पुलिस जुट गयी है.
लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार :
सहेबपुरकमाल.एक दर्जन से अधिक बाइक लूटकांड के आरोपित बलिया थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा निवासी दिनेश महतो के पुत्र मिथुन कुमार साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा ढाला के समीप लूट की एक बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लखीसराय जिले के कबैया थाना कांड संख्या 78/17 में पुलिस को इसकी तलाश थी. एनएच 31 पर सनहा ढाला के समीप पुलिस चेकिंग के दौरान जब उसे पकड़ा गया.
साथ ही लूटी हुई बीआर 8सी 7512 नंबर की हीरो हौंडा बाइक भी बरामद हुई. थानाप्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक करीब 15 बाइक की चोरी और लूट में शामिल है. सूचना मिलने पर पहुंची कबैया थाने की पुलिस को उसे सुपुर्द कर दिया गया.