घटना. बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग ने मचायी तबाही
Advertisement
कपड़ा दुकान में लगी आग
घटना. बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग ने मचायी तबाही लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड में शनिवार की देर शाम शिवशक्ति वस्त्रालय में आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के रेडिमेड कपड़े जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि अन्य […]
लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड में शनिवार की देर शाम शिवशक्ति वस्त्रालय में आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के रेडिमेड कपड़े जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि अन्य दिनों की तरह दुकान मालिक अनिल दास दुकान बंद कर घर चले गये. इसी क्रम में बिजली शॉट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गयी. बताया जाता है कि दुकान के अंदर जब आग विकराल रूप धारण कर लिया और बाहर धुआं निकलने लगा तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई.
इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. आग की तेज लपटों के कारण और अंदर कपड़ों में आग लगने को लेकर लोगों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में अग्निशमन विभाग की गाड़ी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकान में रखा हुआ सभी कपड़ा राख के ढेर में बदल गया. दुकान के संचालक श्री दास ने बताया कि उसके दुकान में लगभग 15 लाख रुपये के कपड़े मौजूद थे जो पूरी तरह जलकर राख हो गया.बताया जाता है कि होली को लेकर दुकानदार के द्वारा कपड़ों का स्टॉक किया गया था. इस घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में भी दहशत बना रहा. लोगों को यह चिंता सता रही है कि गरमी के दस्तक देते ही अग्निदेवता कूपित हो गये हैं. व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से बेगूसराय शहरी क्षेत्र में दमकल को 24 घंटे दुरुस्त रखने की मांग की है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement