Advertisement
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय
महाशिवरात्रि मेला : बाबा हरिगिरिधाम में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरि धाम स्थल पर महाशिवरात्रि मेले को ले शुक्रवार को शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शुक्रवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन व […]
महाशिवरात्रि मेला : बाबा हरिगिरिधाम में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब
गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा हरिगिरि धाम स्थल पर महाशिवरात्रि मेले को ले शुक्रवार को शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शुक्रवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन व जलार्पण को ले दूर-दूर से जुटने लगे थे. सुबह पांच बजे ले कर धीरे-धीरे पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहा. दूर-दूर से पहुंचे शिवभक्त शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन करने को ले प्रसिद्ध गंगा तट सिमरिया, मानसी, झमटिया घाट आदि जगहों से गंगाजल ले पैदल धाम परिसर को पहुंचे, तो वहीं दूसरी ओर दूर- दूर से समस्तीपुर, खगड़िया, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी आदि जगहों से श्रद्धालु सड़क मार्ग एवं रेल मार्ग से होकर गढ़पुरा स्थित हरिगिरि धाम पहुंच भगवान भोलेनाथ का पूजन किया. लोगों की जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सौजन्य से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जो भीड़ को नियंत्रित कर बारी-बारी से लाइन के द्वारा जलार्पण कराया गया
महाशिवरात्रि मेले के दौरान अंचलाधिकारी राजीव कुमार समेत अन्य लोग मॉनीटरिंग में जुटे थे. जानकारी देते हुए हरिगिरि धाम विकास समिति अध्यक्ष सुभाष यादव एवं सचिव लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि लगभग 40 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
दुल्हन की तरह सजा शिव मंदिर :प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. क्षेत्र के मालीपुर कोरैय कुम्हारसों सोनमा आदि गावों में शिवरात्रि को ले सभी मंदिरों पर साफ-सफाई कर उत्साहपूर्वक शिव विवाह के रस्मों पूरा किया गया. इसको ले लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
गढ़पुरा. मिथिलांचल के मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरि धाम की प्रसिद्धि इतनी बढ़ रही है कि हर दिन प्रांत की चारों ओर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज पहुंच रहे हैं, तो महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त पीछे कैसे रह जाते. महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार की संध्या से ही हरिगिरिधाम में जलाभिषेक करने को ले श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. इसके रहने, सोने के लिए ,नहाने के लिए, शौच के लिए, स्वास्थ्य के लिए आदि तरह की सुख सुविधाओं के लिए बिहार राज्य मेला प्राधिकार की ओर से जिला प्रशासन के सौजन्य से समुचित व्यवस्था कराये गये थे ताकि आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.
तेघड़ा. शुक्रवार को महाशिवरात्रि की धूम मची रही. मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने साथ गंगा जल लाकर शिवालयों में शिवलिंग पर जल चढ़ाया. लखनपुर दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. नावकोठी प्रतिनिधि के प्रखंड अंतर्गत महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्सव का माहौल है. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम में शोभायात्रा के माध्यम से भगवान शिव की बरात निकाली गयी. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को आस्था, श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. इस अवसर पर शिव भक्तों ने दिन भर उपवास रखकर शाम में शिवालयों में जाकर भगवान शिव की पूजा- अर्चना कर मन्नतें मांगीं और फलाहार किया.
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों का रंग- रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया. भगवान शिव और पार्वती का विवाहोत्सव के अवसर पर भव्य झांकी भी निकाली गयी. झांकी में श्यामानंद सिंह, कृष्णानंद सिंह, शंभु सिंह, अरविंद सिंह, मंदिर का पुजारी भोला झा, रामविलास सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement