21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हस्ताक्षर अभियान जारी अनदेखी. शैक्षणिक समस्याओं को लेकर संघर्ष

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं बेगूसराय में शिक्षा भवन बनाने, डिग्री कॉलेज खुलवाने सहित अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर लगातार पांचवें दिन बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया . इसका नेतृत्व नगर सहमंत्री पुरूषोत्तम प्यारे ने किया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने […]

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं बेगूसराय में शिक्षा भवन बनाने, डिग्री कॉलेज खुलवाने सहित अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर लगातार पांचवें दिन बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया . इसका नेतृत्व नगर सहमंत्री पुरूषोत्तम प्यारे ने किया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के प्रति उदासीन बनी है. वोट बैंक के लिए शराबबंदी पर पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चला रही है. लेकिन समाज के लिए मुख्य शिक्षा के प्रति कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.

जबकि शैक्षणिक समाज से ही राज्य एवं देश मजबूत होता है. परिषद सरकार से मांग करती है कि शिक्षा में सुधार को लेकर व्यापक अभियान चलायें. बेगूसराय में कम डिग्री कॉलेज रहने से हजारों छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे जिले में भटकना पड़ता है. राशि उपलब्ध रहने के बाद जमीन अभाव में तेघड़ा, बखरी एवं बलिया में डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश कुमार एवं आशीष अंशु ने कहा कि बेगूसराय को शिक्षा में उपेक्षित किया जा रहा है.

केंद्रीय विवि एवं विश्वविद्यालय का उपकेंद्र के लिए बेगूसराय में चरणबद्ध आंदोलन लगातारी जारी रहेगा. इस मौके पर नीतीश,गोलू,घनश्याम देव,आजाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें