29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी स्टेडियम बदहाल कैसे तैयार हों खिलाड़ी

अनदेखी . स्टेडियम दुरुस्त कराने की होती रही है मांग बेगूसराय : बेगूसराय का एक मात्र खेल मैदान गांधी स्टेडियम है.इस मैदान से सबसे ज्यादा लगाव स्थानीय बच्चों को है.बावजूद यह मैदान उदासीनता का दंश झेल रहा है.इस मैदान को फिर से जीर्णाद्धार करके फिर एक बार नये सिरे से खड़ा करने की जरुरत है. […]

अनदेखी . स्टेडियम दुरुस्त कराने की होती रही है मांग

बेगूसराय : बेगूसराय का एक मात्र खेल मैदान गांधी स्टेडियम है.इस मैदान से सबसे ज्यादा लगाव स्थानीय बच्चों को है.बावजूद यह मैदान उदासीनता का दंश झेल रहा है.इस मैदान को फिर से जीर्णाद्धार करके फिर एक बार नये सिरे से खड़ा करने की जरुरत है. समय के साथ-साथ लोग नेता प्रतिनिधि बदलते गये.लेकिन जिले का गौरव माना जाने वाला खेल मैदान गांधी स्टेडियम उसी हालत में है.
सिर्फ आश्वासन से ही करना पड़ रहा है संतोष :जिले का गौरव खेल मैदान गांधी स्टेडियम को फिर से नये जैसा बनाने के लिए कई नेताओं ने घोषणाएं की.बावजूद धरातल पर कोई कार्य दिखायी नहीं दे रहा .स्थानीय सांसद,नगर निगम के महापौर से लेकर कई मंत्रियों ने इस मैदान का फिर से जीर्णोद्धार करने की बात कही.लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.
हर साल होता है इस मैदान में बीपीएल का आयोजन :पूरी तरह से जर्जर इस गांधी मैदान में हर साल बेगूसराय प्रीमियम लीग का आयोजन किया जाता है.जिसके तहत कई जिले की टीम इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. चीफ गेस्ट के रूप में कई मंत्रियों और सांसद को बुलाया जाता है.लेकिन इसके बावजूद भी कोई मंत्री को इस जर्जर मैदान पर नजर नहीं पड़ता है.
मॉडल स्टेडियम की है जरुरत : दिनकर की धरती कहे जाने वाला यह बेगूसराय आज कई सुविधाओं का दंश झेल रहा है. इस धरती ने दिनकर सहित कई कई राजनेता सहित आइएएस और आइपीएस को जन्म दिया है.यहां जरुरत है एक विशाल अन्तर्राष्ट्रीय खेल मैदान की. क्योंकि दिनकर की धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.कमी है तो सिर्फ संसाधनों की.
ड्रेसिंग रूम की भी नहीं है व्यवस्था : जिले का लोकिप्रय खेल मैदान जहां हर साल बेगूसराय प्रीमियम लीग का आयोजन किया जाता है.और कई अतिथि खिलाड़ी आकर इस जिले में अपना प्रदर्शन देते है.बावजूद इस मैदान में ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था नहीं है.अतिथि खिलाड़ी एक कपड़े से बने पंडाल में अपना ड्रेस बदलते हैं.
लाखो रुपये की मिट्टी डाली गयी थी मैदान में :गांधी स्टेडियम में कुछ साल पूर्व ही नगर निगम के द्वारा लगभग 25 लाख की मिट्टी को डाल कर मैदान को समतल बनाया गया था.लेकिन मैदान को जिला प्रशासन के द्वारा निजी रूप से मेला का आयोजन करवाने के लिए भाड़ा पर दिया गया था.इस कार्य को रोकने के लिए कुछ छात्र संगठनों ने आवाज भी उठायी थी.
मंत्री की घोषणा से एक बार फिर जगी आस
चार दिन पूर्व बेगूसराय आगमन के दौरान बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बेगूसराय शहर के इस इकलौते गांधी स्टेडियम को आधुनिक स्टेडियम के रूप में परिवर्तित करने की घोषणा की. लोगों में एक बार फिर आस जगी है. अब देखना है कि मंत्री जी की यह घोषणा धरातल पर उतर पाती है या फिर अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह ही यह सिर्फ घोषणा बन कर ही रह जाती है.
होती है परेशानी
जिले में कई वर्षों से क्रिकेट और अन्य खेल के लिए मैदान नहीं है.जिस वजह से यहां के खिलाड़ियों को काफी परेशानी होती है.एवं खिलाड़ी अपना अभ्यास भी पूर्णरूपेण नहीं करते हैं.
मृत्युंजय कुमार वीरेश,बीपीएल आयोजक
खेल मैदान की जरूरत
बेगूसराय के लोगों को जरुरत है एक खेल मैदान की. यहां की प्रतिभा को निखारने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान की जरुरत यहां के युवाओं को है.ताकि अपने हुनर से समूचे भारत में बेगूसराय का नाम रोशन कर सकें.
अमित जायसवाल,क्रिकेट प्रेमी
गांधी स्टेडियम का लुक बदले इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा भी इसे गंभीरता से लिया गया है. जल्द ही स्टेडियम की तसवीर बदली हुई दिखायी पड़ेगी.
उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर,बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें