21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में किया प्रदर्शन कार्रवाई . जांच के लिए पहुंचे डीइओ

आक्रोशित हैं ग्रामीण बेगूसराय : प्राथमिक विद्यालय छोटी ऐघु के प्रधानाध्यापिका के खिलाफ स्कूल की शिक्षिका,छात्र सहित स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल में जमकर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया. इससे लगभग चार घंटे तक स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्कूल की शिक्षिका प्रियंका आर्य,सहायक शिक्षिका नीलम कुमारी और रेखा कुमारी ने बताया […]

आक्रोशित हैं ग्रामीण

बेगूसराय : प्राथमिक विद्यालय छोटी ऐघु के प्रधानाध्यापिका के खिलाफ स्कूल की शिक्षिका,छात्र सहित स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल में जमकर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया. इससे लगभग चार घंटे तक स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्कूल की शिक्षिका प्रियंका आर्य,सहायक शिक्षिका नीलम कुमारी और रेखा कुमारी ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य द्रोपदी कुमारी के द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. स्कूल की उपस्थिति पंजी में शिक्षिका की उपस्थिति नहीं चढ़ाया जाता है. यहां तक कि प्राचार्य के द्वारा स्कूल में ताला जड़ कर बच्चों को बाहर छोड़ दिया जाता है.
स्थानीय पार्षद रीता देवी ने बताया कि लगातार स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि बच्चों को प्राचार्य के द्वारा गाली-गलौज दिया जाता है.यहां तक कि स्कूल के शिक्षिका सहित रसोईया को बार-बार सस्पेंड करवाने की धमकी दी जाती है.पार्षद रीता देवी और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई महीनों से प्राचार्य द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा था. स्कूल की शिक्षिका ने आरोप लगाया कि वर्तमान में पदस्थापित प्राचार्य द्रोपदी कुमारी के द्वारा धांधली,अनियमितता तथा अनुशासनहीनता के कारण विद्यालय का शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है,जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द ही प्राचार्य का तबादला यहां से नहीं किया गया तो डीएम के समक्ष धरना पर बैठेंगे.
रिपाेर्ट आने पर कार्रवाई
ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिलने पर इसकी जांच के लिए मैं खुद विद्यालय गया था. पूरी जानकारी ली गयी है. इसका जांच का जिम्मा डीपीओ को दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दिनेश साफी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें