बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई की घटना में भारी इजाफा हुई है. सोमवार को जीडी कॉलेज के प्रांगण में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अपराधी गिरोह ने बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे अवकाश प्राप्त प्राध्यापक रामप्रकाश शर्मा से 40 हजार रुपये छिनने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि अवकाश प्राप्त प्राध्यापक श्री
शर्मा पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 40 हजार रुपये निकाल कर वापस जीडी कॉलेज आ रहे थे. जैसे ही श्री शर्मा कॉलेज के गेट पर पहुंचे कि अपराधियों ने पहले कुछ रुपये के नोट उनके आगे में फेंक दिया. इसी क्रम में नोट को कुछ लोगों के द्वारा उठाया जाने लगा. इसी अफरा-तफरी में अवकाश प्राप्त प्राध्यापक श्री शर्मा के पास बैग में रखे रुपये छिनने का प्रयास अपराधियों ने किया लेकिन उसमें वह असफल रहा. बताया जाता है कि छिनतई की घटना में असफल रहने के बाद अपराधी भाग निकले.
बाद में कुछ देर के लिए कॉलेज प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना रतनपुर ओपी को दी गयी. जिसके बाद ओपी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ जीडी कॉलेज पहुंच कर मामले की तहकीकात की. पीडि़त अवकाश प्राप्त प्राध्यापक से पूछताछ की गयी.ओपी प्रभारी इस तरह की घटना का प्रयास करने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी.