27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड प्राध्यापक से रुपये छीनने का प्रयास

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई की घटना में भारी इजाफा हुई है. सोमवार को जीडी कॉलेज के प्रांगण में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अपराधी गिरोह ने बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे अवकाश प्राप्त प्राध्यापक रामप्रकाश शर्मा से 40 हजार रुपये छिनने का प्रयास किया गया. बताया […]

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई की घटना में भारी इजाफा हुई है. सोमवार को जीडी कॉलेज के प्रांगण में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अपराधी गिरोह ने बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे अवकाश प्राप्त प्राध्यापक रामप्रकाश शर्मा से 40 हजार रुपये छिनने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि अवकाश प्राप्त प्राध्यापक श्री

शर्मा पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 40 हजार रुपये निकाल कर वापस जीडी कॉलेज आ रहे थे. जैसे ही श्री शर्मा कॉलेज के गेट पर पहुंचे कि अपराधियों ने पहले कुछ रुपये के नोट उनके आगे में फेंक दिया. इसी क्रम में नोट को कुछ लोगों के द्वारा उठाया जाने लगा. इसी अफरा-तफरी में अवकाश प्राप्त प्राध्यापक श्री शर्मा के पास बैग में रखे रुपये छिनने का प्रयास अपराधियों ने किया लेकिन उसमें वह असफल रहा. बताया जाता है कि छिनतई की घटना में असफल रहने के बाद अपराधी भाग निकले.

बाद में कुछ देर के लिए कॉलेज प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना रतनपुर ओपी को दी गयी. जिसके बाद ओपी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ जीडी कॉलेज पहुंच कर मामले की तहकीकात की. पीडि़त अवकाश प्राप्त प्राध्यापक से पूछताछ की गयी.ओपी प्रभारी इस तरह की घटना का प्रयास करने वाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

बैंक से ही अपराधी बनाते हैं निशाना :इन दिनों आपराधिक गिरोह की नजर बैंक से रुपये लेन-देन करने वाले लोगों पर लगी रहती है. बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य पूरे दिन ग्राहकों की गतिविधि पर ध्यान रखती है और जैसे ही कोई रुपये निकाल कर बैंक से बाहर निकलता है कि उसका पीछा कर घटना को अंजाम देता है.एेसे गिरोह पर जिला पुलिस प्रशासन को नकेल कसने की जरूरत है ताकि बैंक से कारोबार करने वाले लोग भयमुक्त होकर अपना काम कर सकें.
जीडी कॉलेज के बाहर भी लगा रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा :जीडी कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. नतीजा है कि कॉलेज आने-जाने वाले छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं असामाजिक तत्वों की पैनी नजर भी छिनतई की घटना पर बनी रहती है. कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग जिला पुलिस प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें