11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल वित्तीय प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता : िजलािधकारी

बेगूसराय. जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि वित्तीय अनुशासन एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस उद्देश्य से उन्होंने मार्च के अंतिम सप्ताह में विपत्रों की असामान्य एवं अनावश्यक वृद्धि रोकने के लिए जिला अंतर्गत सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा सभी जिला स्तरीय नियंत्री पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने […]

बेगूसराय. जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि वित्तीय अनुशासन एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस उद्देश्य से उन्होंने मार्च के अंतिम सप्ताह में विपत्रों की असामान्य एवं अनावश्यक वृद्धि रोकने के लिए जिला अंतर्गत सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा सभी जिला स्तरीय नियंत्री पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने वित्तीय अनुशासन कायम रखने के लिए निर्धारित मापदंडों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा है.

पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से डीएम ने कहा है कि प्राय: देखा जाता है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के समय कोषागार में प्रस्तुत किये जाने वाले विपत्रों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो जाती है. इससे अनेक तरह की तकनीकी एवं व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. डीएम मो युसुफ ने कहा है कि आवंटन आदेश एवं विपत्रादि के प्रस्तुतीकरण की उपर्युक्त व्यवस्था का ससमय पालन नहीं किये जाने पर सारी जवाबदेही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी. उन्होंने जिला में स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ डीडीओ को इसकी अपने स्तर से भी सूचना देकर समुचित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.

विपत्र प्राप्त करने की तिथि
वित्तीय अनुशासन की दृष्टि से उपलब्ध आवंटन के विरुद्ध कोषागार में विपत्र प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गयी है.
जनवरी जनवरी 2017 तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र 16 फरवरी 2017 तक
16 फरवरी 2017 तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र 28 फरवरी 2017 तक
28 फरवरी 2017 तक प्राप्त आवंटन से संबंधित 15 मार्च 2017 तक
15 मार्च 2017 तक प्राप्त आवंटन से संबंधित विपत्र 20 मार्च 2017 तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें