बेगूसराय. जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि वित्तीय अनुशासन एवं कुशल वित्तीय प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस उद्देश्य से उन्होंने मार्च के अंतिम सप्ताह में विपत्रों की असामान्य एवं अनावश्यक वृद्धि रोकने के लिए जिला अंतर्गत सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा सभी जिला स्तरीय नियंत्री पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने वित्तीय अनुशासन कायम रखने के लिए निर्धारित मापदंडों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा है.
पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से डीएम ने कहा है कि प्राय: देखा जाता है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के समय कोषागार में प्रस्तुत किये जाने वाले विपत्रों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो जाती है. इससे अनेक तरह की तकनीकी एवं व्यावहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. डीएम मो युसुफ ने कहा है कि आवंटन आदेश एवं विपत्रादि के प्रस्तुतीकरण की उपर्युक्त व्यवस्था का ससमय पालन नहीं किये जाने पर सारी जवाबदेही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की होगी. उन्होंने जिला में स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ डीडीओ को इसकी अपने स्तर से भी सूचना देकर समुचित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.