28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, सड़क जाम

स्कूल जाने के क्रम में बाइक सवार िशक्षक को अनियंित्रत बस ने मारी ठाेकर खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर गरुवार को दौलतपुर नर्सरी के समीप एक अनियंत्रित सिटी राइड बस ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत शिक्षक की […]

स्कूल जाने के क्रम में बाइक सवार िशक्षक को अनियंित्रत बस ने मारी ठाेकर
खोदावंदपुर : थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर गरुवार को दौलतपुर नर्सरी के समीप एक अनियंत्रित सिटी राइड बस ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत शिक्षक की पहचान समस्तीपुर जिले के अंगार थाना क्षेत्र के लखुआ पतेली निवासी भुवनेश्वर चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी. वे छौडाही प्रखंड क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की में शिक्षक पद पर कार्यरत थे. अन्य दिनों की भांति वे अपने बाइक से विद्यालय जा रहे थे.
इसी क्रम में अनियंत्रित बस ने शिक्षक को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.साथ ही दुर्घटना में मृत शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.इस दौरान कुछ देर के लिए दौलतपुर मालीपुर पथ को लोगों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया गया. आक्रोशित लोगों ने लगातार हो रहे हादसे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग में अनियंत्रित तरीके से वाहनों का परिचालन किया जाता है. नतीजा है कि लोग बेमौत मारे जा रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद यातायात बहाल हुआ. इधर, जैसे ही यह दु:खद समाचार मृत शिक्षक के घर पर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें