बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर वार्ड नंबर 21 के शिव मंदिर प्रांगण में शराब छोड़ो और दूध पियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शहर के 200 प्रतिभागी सहित तमाम अभिभावकों सहित बच्चों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, बबन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार, शिवचंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, नंदेश्वर सिंह ,परशुराम सिंह ,देवेंद्र सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को चादर और बुके से बबन सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया.
पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि हमलोगों को आज से नशामुक्त बिहार बनाने की ओर अग्रसर होना है तथा हमलोग को मानव शृंखला में 21 तारीख को शामिल होना है और बिहार में सबसे बड़ा मानव शृंखला बनानी है. इस कार्यक्रम को जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के अभियान को पूरा करना है और बिहार को नशामुक्त बिहार बनाना है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार की ऐतिहासिक कदम की सराहना की और लोगों को नशा नहीं करने की सलाह दी
. इस प्रतियोगिता में हीरा सिंह रामदीरी 15 ग्लास दूध पीकर प्रथम स्थान, माधव सिंह रतनपुर 12 गिलास दूध पीकर दूसरा स्थान तथा अरुण सिंह रतनपुर 12 गिलास दूध पीकर तीसरे स्थान पर रहे. इस कार्यक्रम में आये हुए तमाम लोगों का स्वागत वार्ड नंबर 17 की पार्षद पिंकी देवी ने किया.
मानव शृंखला में झोंकी ताकत : साहेबपुरकमाल. राज्यस्तरीय मानव शृंखला को लेकर व्यापक प्रचार का कार्य जोर -शोर से जारी है. बुधवार को विभिन्न पंचायतों में रैली, प्रभातफेरी, प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सब्दलपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, सब्दलपुर और कन्या मध्य विद्यालय, शालीग्रामी में बच्चों ने रैली निकाल कर नशामुक्त समाज बनाने को लेकर नारे लगाते पूरे गांव का भ्रमण किया. उसके बाद मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया. प्रखंड प्रमुख अनिता राय ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. मौके पर उप मुखिया सह वार्ड पंच संघ के अनुमंडल संयोजक देश गौरव, वरीय प्रेरक रविकांत कुमार एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे. इसी तरह गुलाब श्याम कन्या मध्य विद्यालय, फुलमलिक में भी बच्चों ने रैली निकाली जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मानव शृंखला को लेकर जदयू की बैठक : बेगूसराय. नशाबंदी को लागू करने को लेकर जनता दल यू कार्यालय नगर में प्रमुख साथियों की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता नगर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीबू ने की. बैठक में महानगर के सभी सेक्टर एवं बोर्ड अध्यक्ष उपस्थित थे. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष जितेंद्र जीबू ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पूरे बिहार में नशाबंदी को पूर्णत:
लागू करने को लेकर यह मानव शृंखला का आयोजन पूरे बिहार में किया जा रहा है. इसमें जदयू के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने-अपने साथियों के साथ बढ़-चढ़ कर इस कार्य में भाग लेकर बिहार के नाम को पूरे देश और विदेश में भी फैलायेंगे. इस अवसर पर गणेश राम चंद्रवंशी, चंद्रमौली राय, अशोक बर्धन, अरविंद महतो, नाथो रजक, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.