बलिया : मद्यपान निषेध एवं नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में सहयोग की अपील को लेकर बलिया प्रशासन ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली. उक्त रैली में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों सहित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह
मो राशीद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकारों ने भाग लिया. मोटरसाइकिल रैली को बेगूसराय के एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद, एसडीओ ब्रजिकशोर चौधरी, बीडीओ मनोज कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यदुनंदन मांझी, प्रखंड कृषि पदाधिकरी शिवशंकर ठाकुर ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर रवाना किया. उक्त रैली अनुमंडल कार्यालय से बलिया बाजार, भगतपुर, मनसेरपुर, तुलसीटोल, फतेहपुर, सदानंदपुर, बड़ी बलिया से एन एच 31 स्टेशन चौक होते हुए बीआरसी में समाप्त हुई.