कार्यक्रम . चौकीदारों के माध्यम से गांव-गांव तक चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
Advertisement
21 को ऐतिहासिक होगी मानव शृंखला
कार्यक्रम . चौकीदारों के माध्यम से गांव-गांव तक चलाया जायेगा जागरूकता अभियान बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने इस राज्यव्यापी मानव शृंखला के लिए जिले में उत्सवी वातावरण निर्माण करने का निर्देश दिया है. वे […]
बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसुफ ने कहा है कि मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने इस राज्यव्यापी मानव शृंखला के लिए जिले में उत्सवी वातावरण निर्माण करने का निर्देश दिया है. वे शनिवार को बीएमपी-08 के मंजू सेमिनार हॉल में आयोजित एक विशाल बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ,
पीओ, सीडीपीओ सहित अन्य को संबोधित कर रहे थे. डीएम ने कहा कि यह मानव शृंखला बिहार के अंदर विद्यमान एक सामाजिक चेतना का परिचायक होगा. 21 जनवरी को बनने वाली इस मानव शृंखला से ही मद्य निधेष अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत होगी. डीएम ने कहा कि यह मानव शृंखला केवल आधे घंटे का एक इवेंट मात्र ही नहीं होगा. बल्कि बिहार की एक सामाजिक सोच एवं सामाजिक अभिव्यक्ति होगी. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय कर शृंखला में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलायें.
मानव शृंखला का विवरण :डीएम ने कहा कि 21 जनवरी को 12:15 बजे अपराह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक आधे घंटे के लिए पूरे राज्य में मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है. यह मानव शृंखला विश्व के मानव शृंखलाओं के इतिहास में सबसे बड़ी मानव शृंखला होगी. जो पूर्व के विश्व कीर्तिमान को तोड़ेगा. इसमें दो करोड़ से अधिक जनसमूह की भागीदारी रहेगी. डीएम ने बताया कि मुख्य मानव शृंखला का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमरिया पुल से बेगूसराय-खगडि़या सीमा तक एवं जीरोमाइल से बेगूसराय-समस्तीपुर जिला के सीमा तक किया जाना है. बेगूसराय जिला के अंदर मानव शृंखला का निर्माण मंझौल एवं बंखरी अनुमंडल के साथ-साथ मुख्य मानव शृंखला से अनाच्छादित अन्य मार्गों पर किया जाना है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों को मानव शृंखला से जोड़ा गया है. इस प्रकार मानव शृंखला में जिले में छह से सात लाख लोग भाग लेंगे. मो युसुफ ने नव शृंखला की सफलता के लिए अभियान मोड में वातावरण निर्माण करने को कहा. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से पूर्व क्षेत्रों में पदयात्रा, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली आदि निकाली जायेगी. मो युसुफ ने दीवार लेखन, बैनर, फलैक्स, अक्षर मेले का आयोजन, महिलाओं की सभा का आयोजन, हस्ताक्षर अभियान, नशा छोड़ो, दूध पीओ प्रतियोगिता, मेहंदी लगाओ, मानव शृंखला बनाओ प्रतियोगिता आदि करने का निर्देश दिया. एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि मानव शृंखला के लिए सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को टैग करने का निर्देश दिया. श्री मिश्रा ने कहा कि मानव शृंखला निर्माण में प्रखंडों की रैंकिंग की जायेगी. एवं सर्चोच्च तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रखंडों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement