Advertisement
हर जिले में पॉलीटेक्निक कॉलेज
सीएम ने कहा, अधिकारी व कर्मचारी ससमय करें कार्य बेगूसराय : पटना में बैठ कर हम काम नहीं करना चाहते हैं. विकास का कार्य कैसे चल रहा है. इस जमीनी हकीकत को देखने के लिए हम स्थल पर पहुंच रहे हैं ताकि यह महसूस हो सके कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कौन सी कमी रह […]
सीएम ने कहा, अधिकारी व कर्मचारी ससमय करें कार्य
बेगूसराय : पटना में बैठ कर हम काम नहीं करना चाहते हैं. विकास का कार्य कैसे चल रहा है. इस जमीनी हकीकत को देखने के लिए हम स्थल पर पहुंच रहे हैं ताकि यह महसूस हो सके कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कौन सी कमी रह गयी है.
सरकार की योजनाओं में समय से अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारी हों या कर्मचारी उन पर कार्रवाई ही नहीं नौकरी से हटाने की दिशा में भी सरकार कदम उठा सकती है. उक्त बातें बेगूसराय के आइटीआइ मैदान में चेतना सभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. सीएम श्री कुमार ने कहा कि सात निश्चय के तहत पहला निश्चय हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. बिहार पहला राज्य है जहां आधी आबादी को आधा अधिकार मिल पाया है. सीएम ने बिहार में परिवर्तन की चर्चा करते हुए सरकार द्वारा चलायी गयी साइकिल योजना की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि साइकिल योजना के बदौलत आज लड़कियां घर से निकल कर उच्च शिक्षा का अलख जगा रही हैं. पहले गांव की लड़कियां स्कूल नहीं जा पाती थी.
शराबबंदी के बाद अपराध में आयी कमी :चेतना सभा में सीएम ने दावा किया कि शराबबंदी के बाद अपराध में कमी आयी है. अप्रैल से लेकर दिसंबर तक बिहार में हत्या में 23 प्रतिशत,डकैती में 23 प्रतिशत, लूट में 19 प्रतिशत, अपहरण के लिए फिरौती में 42 प्रतिशत, भीषण दंगा में 33 प्रतिशत एवं सड़क हादसे में 19 प्रतिशत की कमी आयी है.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में नयी जागृति आयी है. इसी के तहत 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाया जा रहा है. जो दुनिया में सबसे बड़ी मानव शृंखला होगी. इस मौके पर बिहार के डीजीपी पी के ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में आप सबों की जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि पांच हजार करोड़ का नुकसान सह कर सरकार ने बिहार में शराबबंदी कर बिहार का गौरव दुनिया के नक्शे पर प्रतिस्थापित किया है.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि आप सबों के सहयोग से ही बिहार में शराबबंदी अभियान सफल हो सका है. उन्होंने 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला की चर्चा करते हुए कहा कि यह मानव शृंखला बेगूसराय के लिए केंद्र बिंदु होगा. इस सभा में जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर, समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा, विधायक श्रीनारायण यादव,रामदेव राय, वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र पासवान, नरेंद्र कुमार सिंह, अमिता भूषण, बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, पूर्व मेयर संजय सिंह, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे.
सीएम ने घोषणा किया कि सूबे के प्रत्येक जिले में एक पॉलीटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज होगा. इसके अलावा पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट, जीएनएम व महिला आइटीआइ खुलेगा. उन्होंने कहा कि पहले से जो कॉलेज हैं,उसके अलावा पांच मेडिकल कॉलेज और खोले जायेंगे. जिसमें बेगूसराय भी शामिल है.
युवा बढ़ेंगे तो बढ़ेगा बिहार:सीएम नीतीश कुमार ने चेतना सभा के दौरान युवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि युवा के बढ़ने से ही बिहार बढ़ पायेगा. इसी के तहत हमने युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की. गरीबी के कारण मात्र 13 प्रतिशत ही युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करते थे. इसी के तहत जो भी छात्र-छात्राओं की इच्छा पढ़ने की हो उन्हें सरकार चार लाख का स्टूडेंट कार्ड देगी. सीएम ने कहा कि जो युवा नहीं पढ़ना चाहते हैं और रोजगार की इच्छा रखते हैं वैसे युवाओं के लिए सरकार दो साल तक एक-एक हजार रुपया प्रतिमाह सहायता देगी. इसके अलावा सरकार युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत हिंदी के साथ अंगरेजी व व्यवहार कुशल बनाने की दिशा में भी प्रशिक्षण देगी.
चार साल के अंदर हर घर में लग जायेगा जल व नल:सीएम ने कहा कि आपने जो ताकत दी है. उसी ताकत के सहारे हम रात-दिन काम में लगे हैं.मेरा प्रयास है कि चार साल के अंदर सात निश्चय के तहत हर घर में जल व नल की व्यवस्था कर दी जायेगी. उन्होंने खुले में शौच को लेकर लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि आपको इसके लिए संकल्पित होना होगा. अगर आप संकल्पित हो गये तो वह दिन दूर नहीं जब बिहार का प्रत्येक पंचायत खुले में शौच से मुक्त घोषित हो जायेगा.
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत हो रहा है लोगों का काम :सीएम ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि इसके तहत लोगों का काम अब आसान हो गया है. किसी भी मामले के लिए अब आवेदन देने के बाद उस दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाती है. सीएम ने कहा कि इसी बेगूसराय शहर के सर्वोदयनगर में उपभोक्ता जयजय राम का बिजली बिल छह लाख रुपये का आ गया. उन्होंने इसकी शिकायत की. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मात्र 1100 रुपये बिल के रूप में भुगतान करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement