19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल लगे,रोशनी नहीं समस्या . हाल बलिया प्रखंड के शिवनगर का

बलिया : बलिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के कई गांवों में विगत छह माह से अधिक समय से पोल व तार का काम पूरा हो जाने के बावजूद भी कई गांवों के लोग आज भी अंधेरे में रह रहे हैं. वर्ष 2016 में जब बलिया प्रखंड के शिवनगर, ताजपुर व शाहपुर के महादलित टोला सहित […]

बलिया : बलिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के कई गांवों में विगत छह माह से अधिक समय से पोल व तार का काम पूरा हो जाने के बावजूद भी कई गांवों के लोग आज भी अंधेरे में रह रहे हैं. वर्ष 2016 में जब बलिया प्रखंड के शिवनगर, ताजपुर व शाहपुर के महादलित टोला सहित कई गांवों में विद्युत का पोल लगना शुरू हुआ तो गांव के लोगों में खुशी की लहर देखी गयी. परंतु विभागीय लापरवाही के कारण उक्त गांवों को रोशनी नहीं मिली है. जिससे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

गांव के युवा जल्द बिजली नहीं देने पर विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के मूड में हैं. गांव के नंद कुमार राय, रामचंद्र शर्मा, नारद कुमार पासवान, रूदल ठाकुर, वचनदेव दास सहित दर्जनों युवाओं ने कहा है कि बिजली विभाग अगर जल्द हमारे गांवों को बिजली नहीं देती है तो हम युवा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे. ज्ञात हो कि शिवनगर गांव के महादलित टोला में दर्जनों परिवार हैं तो शाहपुर के महादलित टोला भी बिजली से वंचित है.

एक तरफ जहां सरकार महादलित टोला में सबसे पहले हर बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं वहीं उनके मंसूबों पर स्थानीय विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के कारण इन गांवों को बिजली नहीं मिल रही है. विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि उक्त गांवों में बिजली साहेबपुरकमाल फीडर से दिया जाना है. एसकमाल जेइ के द्वारा इस फीडर में ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफॉर्मर चार्ज करने पर रोक लगाया गया है.

साहेबपुरकमाल जेइ केशव कुमार ने बताया कि हमने विभाग को साहेबपुरकमाल फीडर में ओवर लोडिंग की जानकारी दे रखी है. जब तक इस फीडर का मरम्मत कार्य पूरा नहीं होता है तब तक इस फीडर से किसी अन्य गांवों को बिजली नहीं दी जा सकती है. बताया जाता है कि उक्त फीडर के मरम्मत कार्य का जिम्मा बजाज इलेक्ट्रिक कंपनी को दिया गया था. जिसे मार्च 2016 में काम पूरा करना था .बावजूद अब तक इस फीडर का मरम्मत कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.

करेंगे आंदोलन
विभाग के लोग इस बारे में कोई जानकारी नहीं देते हैं ग्रामीणों में उहापोह की स्थिति है.
सुरेश महतो, पूर्व मुखिया, भवानंदपुर पंचायत
घरों में मीटर लगने के बाद भी अब तक बिजली नहीं मिली है. हमलोग बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
नंद कुमार राय ग्रामीण, शिवनगर
गांव में सैकड़ों महादलित परिवार हैं जो अंधेरे में रहने को मजबूर हैं .हम लोग इसकी लिखित शिकायत बेगूसराय आने पर मुख्यमंत्री से करेंगे.
नारद कुमार पासवान, शिवनगर
सरकार द्वारा महादलितों को सुविधा देने की बात कही जा रही है. लेकिन हमारे घरों में विगत छह माह से मीटर लगा हुआ है परंतु बिजली नहीं जली है.
वचनदेव दास ,महादलित टोला ,शिवनगर
साहेबपुरकमाल फीडर से उक्त गांवों को बिजली दिया जाना है. परंतु उक्त फीडर में पहले से ही ओवरलोड होने के कारण अब तक बिजली नहीं दी गयी है. इसका मरम्मत का कार्य जारी है. फरवरी तक उक्त गांवों को बिजली दे दी जायेगी.
सनत कुमार पाठक,विद्युत अभियंता, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें