चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में बैठक करते अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता.
Advertisement
धान की खरीदारी नहीं होने पर आंदोलन की होगी शुरुआत
चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में बैठक करते अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता. अभाकिम की जिला कमेटी की हुई बैठक चरपोखरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा धान की खरीदारी जान-बूझ कर नहीं […]
अभाकिम की जिला कमेटी की हुई बैठक
चरपोखरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा धान की खरीदारी जान-बूझ कर नहीं की जा रही है. खरीदारी तत्काल शुरू नहीं की गयी, तो धान के साथ किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिचौलियों के धान से सरकारी गोदामों को भरना चाहती है. इसलिए नमी को कारण बता कर किसानों को धोखा देने का काम किया जा रहा है. माले के जिला सचिव जवाहर सिंह ने नोटबंदी के 50 दिन पूरा होने के बाद देश के लिए प्रधानमंत्री के संदेश की निंदा करते हुए कहा कि उनके इस फैसला से जनता को निराशा हुई है. किसानों और छोटे व्यापारियों के कर्ज माफी करने,
शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंक से अपनी सुविधा के अनुसार निकासी करने के बारे में न कह कर सिर्फ रूटीन भाषण दिया गया. मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, जिला सचिव विमल यादव, प्रखंड सचिव टेंगर राम, विनोद कुशवाहा, कैलाश पाठक, रामेश्वर यादव, मक़बूल अंसारी, कृष्णा और शिवजी प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement