11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान: मंत्री

कार्यक्रम. बांटी शौचालय निर्माण के कार्यादेश की प्रति बेगूसराय : नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. इस अभियान का संपूर्ण देश में स्वागत किया जा रहा है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 पत्तापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वार्ड के […]

कार्यक्रम. बांटी शौचालय निर्माण के कार्यादेश की प्रति

बेगूसराय : नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. इस अभियान का संपूर्ण देश में स्वागत किया जा रहा है. उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 पत्तापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वार्ड के लाभार्थियों के बीच शौचालय निर्माण के लिए कार्यादेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजु वर्मा ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने सरकार के सात निश्चय की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सात निश्चय के तहत हर घर में जल व नल, शौचालय समेत अन्य विकास कार्यों के लिए रात-दिन अभियान चला रहे हैं.
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने-अपने घर में शौचालय बनाने की अपील करते हुए कहा कि समाज में आपका तभी सम्मान बढ़ेगा जब आपके घर में शौचालय होगा. मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय की जर्जरता को लेकर अपने तरफ से इस दिशा में सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मंत्री समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व मेयर संजय सिंह एवं स्थानीय पार्षद पिंकी देवी ने चादर व बुके से किया. मौके पर लगभग 230 लाभार्थियों को शौचालय बनाने के लिए कार्यादेश की प्रति उपलब्ध करायी गयी. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने सरकार के सात निश्चय, शराबबंदी को लेकर मानव शृंखला समेत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य विकास योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. इस मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य चंद्रशेखर वर्मा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा, जदयू नेता पंकज सिंह,एहतेशामुल हक अंसारी , देवनारायण शर्मा, सुबोध कुमार, नंदू कुमार,जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो, शिवचंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
समाज कल्याण मंत्री को सम्मानित करते पूर्व मेयर व पार्षद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें