प्रदर्शन . हाइस्कूल के मैदान में राजद नेताओं ने की नुक्कड़ सभा
Advertisement
अन्याय है नोटबंदी : राजद
प्रदर्शन . हाइस्कूल के मैदान में राजद नेताओं ने की नुक्कड़ सभा आम लोगों की परेशानी से मोदी सरकार को कोई मतलब नहीं छौड़ाही : देश और प्रदेश के गरीब शोषित,पीड़ित, दलित और आम -अवाम के साथ केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर अन्याय किया है. आम लोगों की परेशानी से मोदी सरकार को […]
आम लोगों की परेशानी से मोदी सरकार को कोई मतलब नहीं
छौड़ाही : देश और प्रदेश के गरीब शोषित,पीड़ित, दलित और आम -अवाम के साथ केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कर अन्याय किया है. आम लोगों की परेशानी से मोदी सरकार को कोई मतलब नहीं है. उपरोक्त बातें राजद के राष्ट्रीय युवा मोरचा के महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहीं.राजद द्वारा आहूत 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना को लेकर छौड़ाही में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम ने विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर गरीबों के खाते में बड़ी रकम देने का वादा कर देश की गद्दी को हथिया लिया और आज गरीबों को अपने ही रुपये लेने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया. राजद के वरीय नेता सह जिला पर्षद बेगूसराय के उपाध्यक्ष मो सुभान ने पीएम पर आम लोगों के साथ वादा खिलाफी और धोखा करने का आरोप लगाया.
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए चेरियाबरियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष प्रो ब्रजनंदन यादव ने कहा कि पूरे देश में अस्सी प्रतिशत करेंसी 500 व 1000 की थी. खेती के ऐसे समय में इस तरह से नोटबंदी कर किसानों को बैंकों की लाइन में खड़ा कर दिया गया. इससे किसानी चौपट हो रही है. खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष त्रिवेणी महतो ने कहा कि जनता से किये वादे के साथ मोदी सरकार ने छल किया है और अब 50 दिन पूरे होने पर हैं, फिर भी लोग बैंकों की लाइन में है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 28 दिसंबर को जिला समाहरणालय पर आयोजित महा धरना में आम आवाम से शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि आपने वाजिब अधिकार के लिए बेगूसराय समाहरणालय पहुंचे. नुक्कड़ सभा को राजद नेता चंद्रदेव साहनी,डॉ मोहम्मद मोहसीन खां , मनोज कुमार,लक्ष्मी चौधरी सहित पार्टी के कई वरीय नेता कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
सोमवार को छौड़ाही हाइ स्कूल के मैदान में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते राजद नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement