बेगूसराय : नगर थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक से गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर के पास कुछ युवकों के द्वारा हथियार खरीद-बिक्री […]
बेगूसराय : नगर थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक से गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर के पास कुछ युवकों के द्वारा हथियार खरीद-बिक्री की जा रही है
सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ. युवक की तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक की
स्नातक का छात्र
पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के तरबन्ना मियांचक निवासी बुडूल कुमार आजाद के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है.
सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक रवि कुमार पर नगर थाना में कांड संख्या 555/16 मारपीट का नामजद आरोपी के रूप में दर्ज है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
खाना बनाते समय फटा गैस सिलिंडर, छत उड़ी