21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर सीटू ने शुरू किया आंदोलन

श्रम अधीक्षक कार्यालय पर आंदोलन करते सीटू नेता. बेगूसराय : श्रम कानून का उल्लंघन बंद करो, न्यूनतम मजदूरी कानून के उल्लंघन करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने, समान काम का समान वेतन और 18 हजार रुपये मासिक न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने की मांग को लेकर सीटू से संबद्ध बिहार राज्य आपदा सुरक्षा प्रेरक […]

श्रम अधीक्षक कार्यालय पर आंदोलन करते सीटू नेता.

बेगूसराय : श्रम कानून का उल्लंघन बंद करो, न्यूनतम मजदूरी कानून के उल्लंघन करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने, समान काम का समान वेतन और 18 हजार रुपये मासिक न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने की मांग को लेकर सीटू से संबद्ध बिहार राज्य आपदा सुरक्षा प्रेरक महासंघ, जलापूर्ति योजना कामगार यूनियन, मोबाइल टावर कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में उप श्रमायुक्त सह श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष गुरुवार को घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन शुरू हो गया.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता आपदा प्रेरक सुरेंद्र झा एवं सौर उर्जा पंप ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की. जबकि संचालन कमलदेव पासवान एवं अनिल सेनापति ने संयुक्त रूप से किया. सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पीएचइडी के सौर ऊर्जा पंप ऑपरेटर न्यूनतम मजदूरी कानून के तहत 18 हजार रुपया मासिक वेतन की मांग को लेकर विगत ढाई वर्षों से श्रम अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.
एयरटेल टावर पर कार्यरत भारतीय मोबाइल टावर गार्ड भी न्यूनतम मजदूरी से वंचित हो रहे हैं. वर्ष 2014 में नियुक्त आपदा प्रेरकों को भी मजदूरी नहीं मिली है. इस मौके पर सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, टावर यूनियन के नेता अजीत कुमार, राकेश सिन्हा, अरविंद कुमार, सरिता देवी, ललन पंडित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें