27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली की सूचना पर छौड़ाही पहुंचे डीपीओ

छौड़ाही : छौड़ाही बाजार स्थित उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं की चल रहे टेस्ट परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर शिक्षकों द्वारा अवैध राशि लिए जाने की शिकायत पर शनिवार को डीपीओ (स्थापना) धनंजय उपाध्याय पूरे मामले की जांच पड़ताल करने पहुंचे. जांच के बाद डीपीओ श्री उपाध्याय ने पत्रकारों […]

छौड़ाही : छौड़ाही बाजार स्थित उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं की चल रहे टेस्ट परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर शिक्षकों द्वारा अवैध राशि लिए जाने की शिकायत पर शनिवार को डीपीओ (स्थापना) धनंजय उपाध्याय पूरे मामले की जांच पड़ताल करने पहुंचे.

जांच के बाद डीपीओ श्री उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय में दसवीं कक्षा की चल रही प्रायोगिक परीक्षा में 100 रुपया शिक्षकों द्वारा अवैध रूप से लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शनिवार को इस पूरे मामले की जांच की गयी. डीपीओ ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा दे रहे छात्र- छात्राओं से अवैध राशि लिए जाने के संबंध में पूछताछ की गयी ,तो पता चला कि अभी राशि नहीं ली गयी है, बल्कि राशि के लिए कहा गया है.

डीपीओ ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार साह एवं पवन कुमार को छोड़कर बाकी शिक्षकों पर अवैध रूप से राशि लिए जाने की बात छात्रों द्वारा कही गयी है. उन्होंने बताया कि हर स्तर से मामले की जांच की गयी है. डीपीओ ने बताया कि सरकार एवं विभागीय आदेश के आलोक में अब प्रायोगिक परीक्षा में कॉपी लिये जाने की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. साथ ही शिक्षक द्वारा दिये गये प्रश्नों को ही परीक्षा हॉल में हल करने के निर्देश हैं. ऐसे में छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के एवज में अवैध राशि के लिया जाना या मांगना अपराध है. डीपीओ ने बताया विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर और सहायक शिक्षक पवन कुमार को छोड़कर बाकी सभी शिक्षकों से सपष्टीकरण मांगा जायेगा. उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार ऐसे कार्य करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें