पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों को कपसिया चौक से किया गिरफ्तार
अपराधी की पहचान शिवदानी सहनी व बलवंत सहनी के रूप में की गयी
बेगूसराय(नगर) : शहर में चल रहे लगातार छापेमारी अभियान से अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. दवा व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो नामजद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि छह दिसंबर को वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी इनोद महतो की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दी थी.इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पत्रकारों को बताया कि पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि दवा व्यवसायी हत्याकांड का नामजद अपराधी शहर के कपसिया चौक पर छिपा हुआ है.
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनोद हत्याकांड के दो नामजद आरोपितों को कपसिया चौक से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर निवासी दिलचंद्र सहनी के पुत्र शिवदानी सहनी और स्व ख्याली सहनी के पुत्र बलवंत सहनी के रूप में की गयी है.
गिरफ्तार अपराधी के ऊपर कई थाने में है मामला दर्ज :पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि दवा व्यवसायी हत्याकांड का नामजद आरोपित बलवंत सहनी पर 11 मामले दर्ज हैं जबकि शिवदानी सहनी के ऊपर सात मामले दर्ज हैं.बलवंत सहनी पर हत्या,आर्म्स एक्ट सहित तेघड़ा,वीरपुर और हरियाणा जिले के करु क्षेत्र रेल थाना में कई संगीन मामला दर्ज है.वहीं शिवदानी सहनी पर तेघड़ा,वीरपुर समेत कई थाने में हत्या,आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार बलवंत ने किया कई अहम खुलासा :गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद नक्सलियों के साथ रहता था.पारिवारिक दबाव के कारण वह नक्सलियों के साथ रहना कई वर्षों पूर्व छोड़ दिया था.जबकि इनोद लगातार सन दो हजार ई से नक्सलियों के साथ मिला हुआ था. इसी के तहत आपसी सामंजस्य नहीं रहने के साथ अपने साथियों के साथ मिल कर हत्या की योजना बनायी. छापेमारी दल में वीरपुर थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह,मोहन सिंह और सशस्त्र बल शामिल थे.